कार की टक्कर से एक भैंस की हुई मौत, तीन भैंस गंभीर घायल, पीड़ित ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट

Feb 23, 2023 - 14:41
 0
कार की टक्कर से एक भैंस की हुई मौत, तीन भैंस गंभीर घायल, पीड़ित ने पुलिस थाने में दी रिपोर्ट

सरदारशहर। तहसील के गांव मेलूसर बिकान गांव के पास बुधवार देर रात्रि को सरदारशहर से तारानगर जाने वाली रोड पर तेज रफ्तार कार ने 4 भैंसों को टक्कर मार दी। हादसे में एक भैंस ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। जबकि तीन भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। किसान श्यामाराम ढाका ने गुरुवार को मामले की जानकारी देते हुए बताया कि वह अपना जीवन यापन खेती-बाड़ी व पशुपालन से करता है। बुधवार देर रात वह अपनी नो भेसों को लेकर खेत से गांव जा रहा था। इसी दौरान सरदारशहर की ओर से आ रही कार ने तेज गति व लापरवाही से चलाते हुए 4 भैंसों को टक्कर मार दी। हादसे में एक भैंस की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि तीन अन्य भैंस गंभीर रूप से घायल हो गई। हादसे में गनीमत यह रही कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त होने के बावजूद भी कार सवार किसी भी व्यक्ति को चोट नहीं आई। हादसे की सूचना भालेरी थाना पुलिस को दी गई है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची भालेरी पुलिस ने मामले की जानकारी ली। वहीं पीड़ित श्यामलाल ढाका की ओर से कार चालक के विरुद्ध भालेरी पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कहा कि पीड़ित किसान पशुपालन कर व खेती बाड़ी कर अपना जीवन यापन करता है। इसलिए पीड़ित किसान को उचित मुआवजा दिया जाए। अन्यथा ग्रामीणों की ओर से प्रदर्शन किया जाएगा। वहीं आपको बता दें कि गंभीर रूप से घायल दो भैंस अभी भी सड़क किनारे पड़ी हुई है। पशु चिकित्सकों द्वारा पैसों का इलाज तो करवाया गया है। लेकिन 2 भैंस मरणासन्न स्थिति में है। वहीं एक भैंस की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। इस दौरान ताराचंद ढाका, राकेश, ओमप्रकाश, नवरत्न सैनी, प्रभु राम, मनीराम सैनी, सोहनलाल, मनीराम प्रजापत, असलम खान आदि मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।