कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी की तय - रणवां
मध्यप्रदेश के गृह मंत्री मिश्रा व राज्यसभा सदस्य नागर रहेंगे कार्यक्रमों में मौजूद
सीकर । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र में भाजपा सरकार के सफलतापूर्वक 9 वर्ष पूर्ण होने पर सीकर संसदीय क्षेत्र में 30 जून तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों में कार्य विभाजन करके जिम्मेदारियां भी तय कर दी है। सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने यह जानकारी बुधवार को अपने कार्यालय में आयोजित पत्रकार वार्ता में दी। सांसद ने बताया कि कार्यक्रमों की श्रृंखला 30 मई से प्रारंभ हो चुकी है जो 30 जून तक चलेगी।
उन्होंने बताया कि कार्यक्रमों में मध्यप्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा व राज्य सभा सदस्य सुरेंद्र सिंह नागर मौजूद रहेंगे। बताया कि इन कार्यक्रमों की श्रृंखला में प्रबुद्धजन सम्मेलन, सोशल मीडिया मीट, लाभार्थी सम्मेलन, विकास तीर्थ, टिफिन बैठक, योग दिवस कार्यक्रम, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का वीडिया कांफ्रेंस से संवाद आदि आयोजित किये जाएंगे। सांसद ने बताया कि कार्यक्रम विधानसभा स्तर, मंडल स्तर व बूथ स्तर पर होंगेे। प्रबुद्धजन सम्मेलन में डॉक्टर, एडवोकेट आदि के साथ विचार विमर्श करते हुए संवाद होगा। 23 मई से पहले सीकर में एक बड़ी सभा आयोजित की जाएगी। इसके लिए 16 जून को राणी महल में बैठक आयोजित की गई है जिसमें स्थान तय किया जाएगा। उन्होंने बताया कि अभी हाल ही में केंद्र की भाजपा सरकार ने जिले की 6 तहसीलों को कुंभाराम लिफ्ट परियोजना से जोड़ते हुए साढ़े सात हजार करोड़ रूपये स्वीकृत किये हैं जिससे इन तहसीलों में पानी की समस्या दूर होगी।
सांसद ने बताया कि केंद्र की भाजपा सरकार में 9 वर्षों में जो विकास के कार्यक्रम हुए उसमें विकसीत स्थानों का अवलोकन करते हुए ग्रामीणों से बातचीत की जाएगी। बताया कि केंद्र सरकार की ओर से सीकर में दो कृषि विज्ञान केंद्र स्थापित है, दो नर्सिंग कॉलेज है व एक सैनिक एकेडमी स्वीकृत की है जो देश की दूसरी सैनिक एकेडमी है।
उन्होंने बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं में लाभार्थियों का सम्मेलन होगा जिसमें आंकड़ों के साथ लाभार्थियों की संख्या बताई जाएगी। योग दिवस का कार्यक्रम पार्टी स्तर पर भव्य आयोजित किया जाएगा। 23 जून को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंस से पार्टी के 18 करोड़ से भी अधिक सदस्यों को संबोधित करते हुए संवाद भी करेंगे। प्रत्येक कार्यकर्ता घर से टिफिन लाकर एक जगह बैठक के माध्यम से आपस में संवाद भी करेंगे। संसदीय क्षेत्र में आयोजित इन कार्यक्रमों के लिए पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी तय की गई है।
भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेशाध्यक्ष हरिराम रणवां ने बताया कि सभी कार्यक्रम व्यवस्थित व सुचारू रूप से हो इसके लिए पदाधिकारियों की जिम्मेदारी तय की है जिससे सभी के सहयोग से कार्यक्रम पूर्ण होंगे। बताया कि केंद्र सरकार की योजनाओं को लेकर 24 से 30 जून तक प्रत्येक घर तक पत्रक वितरित किये जाएंगे। कार्यक्रम में मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जिले के प्रभारी के रूप में मौजूद रहेंगे।
जिले के प्रभारी दिनेश धाभाई ने बताया कि बूथ से लेकर मंडल व जिला स्तर पर कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। कार्यक्रमों में सभी वर्गों को शामिल किया गया है। बताया कि सीकर जिले में अन्य जिलों की तुलना में बहुत अच्छा कार्य सांसद स्वामी सुमेधानंद सरस्वती ने करवाया है।
युवा मोर्चा यह करेगा कार्य :
पत्रकार वार्ता में युवा मोर्चा के जिले के प्रभारी व मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष अर्जुन यादव ने बताया कि केंद्र सरकार के सफलतापूर्वक नौ वर्ष पूर्ण होने पर युवा मोर्चा चार कार्य प्रमुखता के साथ संपन्न करेगा। बताया कि केंद्र की योजनाओं में विधानसभा स्तर पर लाभार्थियों के साथ संवाद किया जाएगा, 11 जून को नव मतदाता सम्मेलन सीकर में किया जाएगा, 10 से 20 जून तक बाईक यात्रा मंडल स्तर पर निकाली जाएगी एवं 25 जून से युवाओं के लिए ऑन लाईन प्रश्नोत्तरी आयोजित की जाएगी।
इस दौरान पूर्व विधायक गोरधन वर्मा, केडी बाबर, जिला महामंत्री रमेश जलधारी, राजेश रोलन, जिला मीडिया संयोजक जितेंद्र माथुर, जिला प्रवक्ता ओमप्रकाश बिजारणियां, पूर्व जिला महामंत्री नंदकिशोर सैनी, युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष स्वदेश शर्मा, राजकुमार किरोड़ीवाल, भजनलाल रोलन, गोविंद बिजारणियां, महेश खोखर आदि मौजूद रहे।