राजगढ़ सादुलपुर के वार्ड 1 के नायकान मौहल्ले में 1 जून  को कुंड में गिर कर डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई।

Jun 2, 2023 - 16:21
 0
राजगढ़ सादुलपुर के वार्ड 1 के नायकान मौहल्ले में 1 जून  को कुंड में गिर कर डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई।

राजगढ़ सादुलपुर के वार्ड 1 के नायकान मौहल्ले में 1 जून  को कुंड में गिर कर डूब जाने से एक युवक की मौत हो गई। मृतक हरियाणा के गांव गोपलवास का निवासी राजेन्द्र है, जो राजगढ़ में रह कर काम करता था। कुंड में डूब कर मौत का शिकार हुए इस व्यक्ति के शव को भी राजगढ़ के निकटवर्ती गांव गगोर के निवासी नरेन्द्र सांगवान ने निकाला। सांगवान अब तक कुंड, कुवों में डूबे अनेकानेक लोगों के शव को निःशुल्क निकाल चुके हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार कमजोर शरीर का राजेंद्र सुबह कुंड में से पानी निकाल रहा था। उसी दौरान उसका मोबाइल कुंड में गिर गया। मोबाइल को बाल्टी से निकालने का प्रयास कर रहा था पर रस्सी छोटी पड़ रही थी तो उसने झुककर मोबाईल तलाशने का प्रयास किया। उसी दौरान पांव फिसल जाने से राजेंद्र कुंड में जा गिरा और पानी में डूब जाने से उसने दम तोड़ दिया।  
इस घटना के बाद सोमवीर नेहरा ने फोन करके नरेन्द्र सांगवान को बुलवाया। नरेन्द्र ने पुलिस की मौजूदगी में कुंड से राजेन्द्र के शव को निकाला। शव को एकबार यहाँ के राजकीय रेफरल अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया। बाद में पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया ।
उल्लेखनीय है कि राजगढ़ के निकटवर्ती गांव गगोर निवासी नरेन्द्र सांगवान ऐसी सेवा के लिए सदैव तत्पर रहते हैं पता किसी प्रकार का कोई चार्ज नहीं लेते।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।