बालाजी महाराज की नूतन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

May 24, 2023 - 14:35
 0
बालाजी महाराज की नूतन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा समारोह

तारानगर

तारानगर के राजगढ़ (सादुलपुर) सड़क पर बालाजी महाराज की नूतन मूर्ति प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम ज्योतिषाचार्य साहित्याचार्य प.गोपाल शास्त्री के आचार्यत्व में विद्वान पंडितो द्वारा वैदिक मंत्रोचार के साथ करवाया गया। आयोजक कर्ता एवं यजमान राजगढ़ अधीक्षण अभियंता शरद माथुर, तारानगर अधिशासी अभियंता रामनिवास रेगर, रामकुमार झाझड़िया, लाल बहादुर गोदारा, सहायक अभियंता अनिल नायर , राधेश्याम पुनिया, अमित चौधरी, नीतू, जितेश सिंगल, कनिष्ठ अभियंता वेदप्रकाश मान, संजय कुमार, ऋतुराय, समस्त मंत्रालय और तकनीकी कर्मचारी  बुद्धमल, धर्मपाल, नवनिहाल एवं समस्त ग्रामीणों ने पुण्य कार्य में भाग लिया। इससे पूर्व रात्रि विशाल जागरण एवं सुंदरकांड का पाठ किया गया।  महायज्ञ पूर्णाहुति के बाद प्रसाद वितरण किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।