उपखंड कार्यालय में विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को शिकायतों का जल्द समाधान करने का दिए निर्देश

उपखंड कार्यालय में विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने की जनसुनवाई, अधिकारियों को शिकायतों का जल्द समाधान करने का दिए निर्देश


सादुलपुर,। राजस्थान राज्य क्रीड़ा परिषद की अध्यक्ष एव विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने सोमवार को पानी से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए उपखंड कार्यालय राजगढ़ में जनसुनवाई की। जिसमें ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के लोगों ने अपनी समस्याएं रखी। इस दौरान जनसुनवाई में एसडीएम रणजीत बिजारणिया, तहसीलदार इमरान खान, जलदाय विभाग के एसी, एक्सईएन रामकुमार झाझडिय़ा एवं विद्युत विभाग, पीडब्ल्यूडी विभाग सहित समस्त विभाग के अधिकारीगण भी उपस्थित थे। सादुलपुर विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने उपखंड कार्यालय में आमजन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए। कई समस्याओं का निस्तारण मौके पर ही किया गया। जनसुनवाई में विभिन्न ग्रामों से आए ग्रामीणों ने अपनी समस्याओं से विधायक कृष्णा पूनिया को अवगत करवाया। विधायक ने एक-एक कर सभी ग्रामीणों व शहरवासियों की समस्याओं को सुना और अधिकारियों से चर्चा कर समस्याओं का जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया। साथ ही कहा कि शहर एवं ग्रामीण क्षेत्र में पीने के पानी से संबंधित समस्याओं का जल्द से जल्द निस्तारण करें और जल्द ही आगामी जनसुनवाई होगी, उससे पहले-पहले आज जो लोगों की समस्याएं रखी गई हैं उनका निस्तारण होना चाहिए। अगर आपको काम करने में कोई परेशानी आ रही हैं तो मुझे अवगत करवाये, लेकिन पीने के पानी की क्षेत्र में आमजन को गर्मी को देखते हुए किसी प्रकार की परेशानी नहीं होनी चाहिए। साथ ही सभी अधिकारियों को तुरंत प्रभाव से समस्याओं के निस्तारण के आदेश दिए। विधायक डॉ. कृष्णा पूनिया ने कहा कि राज्य सरकार द्वारा विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही हैं, लेकिन कई लोग इनका लाभ नहीं ले पा रहें हैं, ऐसे में उन्होंने प्रशासनिक अधिकारियों के साथ ही क्षेत्रिय लोगों से भी विभिन्न योजनाओं के प्रति लोगों को जागरूक करने की अपील की, जिससे कि योजनाओं का लाभ आमजन तक पहुंच सके। इसी दौरान नगर पालिका चेयरमैन रजिया गहलोत, कांग्रेस के वरिष्ठ नेता करतार टाँडी, देहांत कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष अशोक पूनिया, मदरसा बोर्ड के सदस्य लाल मोहम्मद भियानी, पार्षद हैदर अली, सिकंदर जाटू, नियाज मोहम्मद व धर्मवीर कटारिया आदि मौजूद थे।
फोटो-03-04 पानी संबन्धी समस्याओं को लेकर आयोजित जनसुनवाई के लिए एसडीएम कार्यालय राजगढ में आयोजित बैठक में जनसुनवाई करती सादुलपुर विधायक पदमश्री डॉ. कृष्णा पूनिया, एसडीएम राजगढ रणजीत कुमार बिजारिणया व जलदाय विभाग सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण नवनियुक्त