विधायक बुडानिया ने सुनी ग्रामीणों की समस्याएं, अधिकारियों को दिए समाधान के निर्देश

सरदारशहर। उपखंड के तारानगर विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत बोघेरा में आपका विधायक आपके द्वारा अभियान के तहत विधायक नरेंद्र बुडानिया ने गांव की बीच में चौपाल लगाकर ग्रामीणों की बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य समस्या सुनते हुए संबधित विभाग के अधिकारियों को जल्द समस्याओं का समाधान करने का निर्देश दिया। इस दौरान राउमावि में विधायक कोटे से 13 लाख की लगात से हॉल मय बरामदा 25/ 40 सरपंच जैसाराम मेघवाल की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि विधायक नरेंद्र बुडानिया, प्रधान संजय कस्वां, जिप सदस्य नोरा शिशपाल, कांग्रेस नेता जयचंद शर्मा, मदनलाल पांडिया, सरपंच अजीज खान, नबाब खान, नंदलाल साखी आदि ने फीता काटकर शुभारंभ किया। चौपाल को संबोधित करते हुए विधायक बुडानिया ने कहा कि आज केवल चूरू जिले के मेरे क्षेत्र में नहरों का काम हो रहा है। क्योंकि मैंने इसके लिए सरकार से पुरजोर पैरवी की। हमने किसानों को फायदा दिलाने के लिए नहर का काम करवाया। विधायक बुडानिया ने भाजपा के कार्यकाल में 2005 में भाजपा के राज में नहर का रकबा काट दिया गया। जबकि कांग्रेस के राज में इन्हे जोड़ने का काम किया है। उन्होने कहा कि नहर का मुद्दा सबसे पहले मैने विधानसभा में उठाया उसके बाद कार्य शुरू हो गया है। यहा पर बिजली, पानी, चिकित्सा, शिक्षा सहित अन्य विकास कार्य बहुत ज्यादा हुए है। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य नोरा-शिशपाल सारण, पंचायत समिति सदस्य मंजू देवी मेघवाल, प्रधानाचार्य आसाराम पांडर, राकेश सारण, गिरधारीलाल स्वामी, धनपत दईया, सरपंच शिशपाल सिहाग, चुन्नीलाल तेतरवाल, दुलाराम सारण, प्रकाश मेघवाल, नंदलाल सहारण, दयाराम सहारण, राकेश सहारण, अशोक स्वामी, गोपीराम बरोड़, मंगलाराम कस्वां, लक्ष्मण सिंह, कुंभाराम नायक, महावीर दास पुजारी, डालचंद सींवर, लुणाराम तेतरवाल, गिरधारी लाल सहित सैकड़ों लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम का संचालन मुखराम ने किया।