विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर  उपखण्ड अधिकारी  को सौंपा ज्ञापन  बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बेवासियों द्वारा

Jan 31, 2023 - 16:39
 0
विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर  उपखण्ड अधिकारी  को सौंपा ज्ञापन  बिजौलियां(जगदीश सोनी)।कस्बेवासियों द्वारा


कस्बे समेत उपखण्ड क्षेत्र की विभिन्न समस्याओं के समाधान की मांग को लेकर मुख्यमंत्री के नाम उपखण्ड अधिकारी सीमा तिवाड़ी को ज्ञापन सौंपा गया।ज्ञापन में अघोषित बिजली कटौती को बंद किए जाने,जल वितरण व्यवस्था सुचारू करवाने,चम्बल परियोजना की पाइप लाइन डालने के लिए खोदी गई सड़कों की मरम्मत करवाने के साथ ही बिजौलियां बाईपास रोड का निर्माण शीघ्र शुरू करवाने की मांग की गई।कस्बे के राजकीय महाविद्यालय में परीक्षा केंद्र खोलने के साथ ही हाल ही में हुई ओलावृष्टि से फसलों में हुए खराबे की जल्द गिरदावरी करवाने और किसानों को मुआवजा दिलवाए जाने,जलिन्द्री के अमरपुरा,बड़ोदिया,अमरपुरा,पीपली, नयाबांस होकर जाने वाले खस्ताहाल रोड की जगह नए रोड की स्वीकृति दिलवाए जाने और सुअरों की वजह से कस्बे में फैल रही गन्दगी को रोकने की मांग की गई।उपखण्ड अधिकारी द्वारा सम्बन्धित अधिकारियों को समस्याओं के समाधान के लिए निर्देशित किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।