तूफान से हुआ करोड़ों का नुकसान, एक युवक की हुई मौत 

May 26, 2023 - 15:43
 0
तूफान से हुआ करोड़ों का नुकसान, एक युवक की हुई मौत 
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ व इसके आस-पास क्षेत्र में रात को आये भयंकर तूफान से तबाही का मंजर देखने को मिला और लोगों को करोड़ों रूपयों का नुकसान झेलना पड़ा है। कई जगहों पर विद्युत पोल टूटकर जमीदांेज हो गए। छापर रोड़ स्थित गुलेरिया गांव के पास सड़क किनारे अपने रिश्तेदारों का गाड़ी का इंतजार कर रहे एक युवक किसननाथ पर पेड़ गिर गया। चारों तरफ युवक को परिजन ढूढ़ते रहे, लेकिन आखिकार वह पेड़ के नीचे दबा मिला। जिसे ग्रामीण रामकरण कालेर व धनराज की सहायता से निकालकर बारिश के दौरान ही राजकीय बगड़िया अस्पताल पहुंचाया गया। जहां उसकी मौत हो गई। 
दूसरी ओर छापर रोड़ पर कई विद्युत पोल टूटे, तो सुजानगढ़ उपखंड कार्यालय के सामने विद्युत पोल टूट गए। जनहित संघर्ष मोर्चा के धरनास्थल के टीन शेड उड़ गए। इसी प्रकार कई फ्लेक्स व टीन शेड़ उड़कर रात को सड़कों के बीच आ गए। इसी प्रकार लोहिया स्टेडियम में लम्बे-लम्बे पेड़ भी अंधड़ से उखड़कर पास से गुजर रही विद्युत लाईन पर गिर गए। जिसके चलते एक विद्युत कैंची टेढ़ी हो गई। पास के अनेक ठेलों को नुकसान पहुंचा। दूसरी ओर दोपहर बाद तक यहां पर विद्युत निगम के कर्मचारी लाईनों को ठीक करने में जुटे रहे। 
शहर में 80 सहित टूटे क्षेत्र में 180 विद्युत पोल -
विद्युत निगम के कनिष्ठ अभियंता अरूण मीणा से मिली जानकारी के अनुसार शहर भर में करीब 80 विद्युत पोल टूटे, जबकि ग्रामीण क्षेत्र में करीब 100 पोल टूटने की जानकारी मिली है। दोपहर बाद अनेकों मोहल्लों व बाजारों में विद्युत आपूर्ति सुचारू होती नजर आई। जबकि अनेक मोहल्लों से बिजली गायब रही। 
12 भेड़ों की हो गई मौत - 
भोजलाई रोड़ पर रहने वाले किसान ताज मोहम्मद के खेत में छपरे में बंधी भेड़ों इस तूफान का शिकार हो गई। किसान ताज मोहम्मद खान ने बताया कि मैं पशुपालन का कार्य करता हूं और दीवार गिरने से मलबे के नीचे दबकर 12 भेड़ों की मौत हो गई और करीब 5-6 भेड़ों का उपचार जारी है, जिनमें से कई मरणासन्न हैं। ताज मोहम्मद ने तहसील कार्यालय में आर्थिक मदद के लिए भी अनुरोध किया है। 
7 मोर सहित अनेक पक्षियों की मौत - 
शहर भर में अनेकों जगहों पर 7 मोर मर जाने की सूचना है। बजरंगी गौ सेवा समिति के बबलू बजरंगी ने बताया कि रातभर में करीब 25 घायल पशुओं को गौशाला पहुंचाया गया है। इसी प्रकार मोरों के घायल होने की सूचनाएं आई, जिनमें से सात की मौत हो गई। जबकि 7 को सुरक्षित छापर स्थित तालछापर अभ्यारण्य में छोड़ा गया है। कई कबूतर भी इस तूफान में मौत का शिकार हो गए। मोरों को छापर पहुंचाने के कार्य में अजय यादव, भरत प्रजापत, राहुल राठौड़, संदीप राठौड़ आदि ने सहयोग किया। एक घायल मोर को तो टॉवर से उतारकर अस्पताल पहुंचाया गया। 
खेतों में हुआ नुकसान -
पीथाराम ज्याणी ने बताया कि हमारे खेत में बाड़ उड़ गई, खेत में पशुओं के लिए बनाये गये छान भी धराशाही हो गए। दूसरी ओर गांव मींगणा के पास स्थित कृष्णा होटल की छत इस तूफान में टूट गई। जिससे होटल मालिक सुरजाराम प्रजापत को काफी नुकसान हो गया। 
70 फुट तक गिर गई दीवार - 
इसी प्रकार शहर के चांद बास स्थित बालोदिया कोलोनी में रहने वाले सलाउदीन काजी के घर की करीब 70 फिट दीवार बारिश व तूफान के दौरान गिर गई, जिससे उन्हें काफी नुकसान हुआ। इस सम्बंध में नगरपरिषद को भी सूचना दी गई है। वहीं लोहिया स्टेडियम के पीछे की दीवार भी गिर गई। एक कॉम्पलेक्स पर लगा टीन शेड उड़कर कांग्रेस कार्यालय के परिसर में जा घुसा। 
बनवा दिया अस्थाई पुल - 
वहीं शहर के वार्ड न. 49 में चापटिया तलाई के पास स्थित श्मसान घाट व कब्रिस्तान के बाहर काफी पानी जमा रहने के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। ये रास्ते अवरूद्ध होने से लोग परेशान हैं। भाजपा नेता कमल दाधीच ने बताया कि सामाजिक कार्यकर्ता श्याम स्वर्णकार की माता का देहांत गत दिनों हुआ था और लोग उनके घर जाने समर्थ नहीं थे। जिसके कारण जलभराव को देखते हुए अस्थायी पुल बनाया गया है, ताकि लोग उनके घर आराम से आ जा सकें। 
आयुक्त ने लिया जायजा - 
नगरपरिषद आयुक्त कमलेश कुमार मीणा ने बताया कि शहर भर में जल भराव के क्षेत्रों का जायजा लिया गया है और लगातार पम्प सेट चलाने के निर्देश दिये गये हैं, ताकि किसी भी प्रकार की विकट स्थिति पैदा न हो। आयुक्त ने बताया कि शहर के बाजारों और सभी मुख्य स्थानों से पानी का निकास हो गया है। 
Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।