ग्राम पंचायतों मनरेगा कार्यों के शिकायतों की जांच के लिए लोकपाल महेश दादानी पहुंचे पंचायत समिति चौहटन व सेड़वा

Jun 9, 2023 - 16:17
 0
ग्राम पंचायतों मनरेगा कार्यों के शिकायतों की जांच के लिए लोकपाल महेश दादानी पहुंचे पंचायत समिति चौहटन व सेड़वा

चौहटन: 
मनरेगा कार्यों में अनियमितता की प्राप्त शिकायतों की जांच के लिए लोकपाल महेश दादानी पहुंचे पंचायत समिति चौहटन व सेड़वा। लोकपाल दादानी ने बताया कि पंचायत समिति चौहटन में लेखाधिकारी देवपाल मीणा से शिकायत संबंधी रिकॉर्ड का अवलोकन किया गया। पंचायत समिति सेड़वा में ग्राम पंचायत, भेरुड़ी की शिकायत के संबंध में विकास अधिकारी गोपाराम से चर्चा कर रिकॉर्ड का निरीक्षण कर विस्तृत जांच के लिए सहायक विकास अधिकारी गोकलाराम जांगिड़ व जे टी ए संजय यादव की कमेटी गठन कर सात दिवस में जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करने करने हेतु निर्देशित किया गया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।