आयुक्त से मिले खान व चौहान, शहर के विकास पर किया विचार मंथन

May 10, 2023 - 16:36
 0
आयुक्त से मिले खान व चौहान, शहर के विकास पर किया विचार मंथन


चूरू। महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति के संयोजक रियाजत खान, जिला वक्फ कमेटी के संरक्षक जमील चौहान के नेतृत्व में बुधवार को कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नगर परिषद आयुक्त से मुले तथा शहर के विकास, महंगाई राहत कैंप और प्रशासन शहरों के संग अभियान में पट्टा वितरण को लेकर विचार-मंथन किया।
विचार-विमर्श में रियाजत खान ने कहा कि आयुक्त का पद रिक्त होने के कारण मुख्यमंत्री द्वारा सर्वोच्च प्राथमिकता वाले पट्टा वितरण सहित विभिन्न विकास कार्य प्रभावित हो रहे थे लेकिन आमजन को अपेक्षा है कि कार्यों को गति मिलेगी। उन्होंने नागरिकों की ओर से विश्वास दिलाया कि शहर के विकास, साफ-सफाई और अन्य कार्यों में चूरू के लोगों तथा कांग्रेस कार्यकर्ताओं द्वारा हमेशा सकारात्मक सहयोग रहेगा। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में पट्टा वितरण राज्य सरकार की प्राथमिकता रहा है तथा मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पूरी संवेदनशीलता इस दिशा में जता चुके हैं। चूरू शहर के नागरिकों को भी प्रशासन शहरों के संग अभियान के दौरान पट्टा वितरण का अधिक से अधिक लाभ मिले, यह हमारी कोशिश होनी चाहिए।
जिला वक्फ कमेटी अध्यक्ष जमील चौहान ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की खास पहल पर महंगाई रात कैंपों का आयोजन किया जा रहा है, जिसमें एक ही काउंटर पर आमजन को अनेक योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। हमारी कोशिश होनी चाहिए कि प्रत्येक व्यक्ति को उसकी पात्रता के अनुसार इन कैंपों में पंजीयन का लाभ मिलना चाहिए। इस अवसर पर मनोनीत पार्षद दीपिका सोनी, आबिद खां मोयल, सलीम पीए सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।