राजस्थान विद्युत विनिमय आयोग के न्यायिक सदस्य का स्वागत 

Oct 25, 2024 - 22:49
 0

X

जयपुर टाइम्स 

चाकसू :- चाकसू में दी बार एसोसिएशन चाकसू की ओर से जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं राजस्थान विद्युत विनिमय आयोग के न्यायिक सदस्य हेमंत कुमार जैन का बार एसोसिएशन चाकसू अध्यक्ष एडवोकेट एनएल शर्मा द्वारा मोमेंटो प्रदान कर स्वागत किया। एवं बार एसोसिएशन की और से किए जा रहे कार्यों की जानकारी दी गई। जिला न्यायाधीश ने एसोसिएशन के कार्यों की प्रशंसा की एवं न्यायालय परिसर में विद्युत लाइन शिफ्ट करने में उनके योगदान के लिए बार एसोसिएशन ने धन्यवाद ज्ञापित किया। तथा न्यायाधीश एवं न्यायिक सदस्य विद्युत आयोग के द्वारा भविष्य में भी बार एसोसिएशन का सहयोग करने की बात कही इस अवसर पर अधिवक्ता रामेश्वर प्रसाद शर्मा एवं विनोद कुमार चौधरी भी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।