महिला नीति कार्यक्रम के अंतर्गत छात्राओं को दी स्कॉलरशिप योजनाओं की जानकारी
खैरथल। राजकीय महाविद्यालय खैरथल में राजस्थान सरकार के निर्देशानुसार राजस्थान राज्य महिला नीति 2021 कार्यक्रम के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में सहायक आचार्य तथा महिला नीति प्रभारी सरस्वती मीना के द्वारा राज्य सरकार द्वारा महाविद्यालय स्तर पर मिलने वाली विभिन्न प्रकार की छात्रवृति योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई। कार्यक्रम का संचालन सहायक आचार्य साक्षी जैन ने किया। प्राचार्य डॉ. रामकिशोर उपाध्याय ने विद्यार्थियों को महाविद्यालय स्तर पर मिलने वाली छात्रवृत्तियों के अलावा राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न प्रकार की योजनाओं की जानकारी विद्यार्थियों को दी। कार्यक्रम में लगभग अस्सी विद्यार्थियों ने भाग लिया। कार्यक्रम में संकाय सदस्य डॉ विजय कुमार गुप्ता, डॉ दीपक कुमार, राजवीर मीणा, ओमप्रकाश गुप्ता, रमेश चंद, विक्रम सिंह, सौम्या बारेठ तथा शिवराम मीणा आदि सदस्यों ने सहयोग प्रदान किया।