इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का राजलदेसर में शुभारंभ 

Aug 25, 2023 - 15:48
 0
इंदिरा गांधी स्मार्टफोन योजना का राजलदेसर में शुभारंभ 


राजलदेसर न्यूज़ सर्विस ।  राजस्थान सरकार द्वारा इंदिरा गांधी स्मार्ट फोन योजना के तहत आज राजलदेसर मेहंदीपुर बालाजी मंदिर मे  कैंप लगाया गया ओर स्मार्ट  फोन का वितरण किया गया मोबाइल फोन वितरण कार्यक्रम का उद्घाटन चेयरमेन प्रतिनिधी नानूराम  मेघवाल,नायब तहसीलदार रतनलाल रोहलन , कांग्रेस मंडल अध्यक्ष  जब्बार खोखर आदि के सानिध्य   में 15 व्यक्तियों को मोबाइल वितरण किया गया ।इस  अवसर पर नगर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष जब्बार ने   कहा पहले चरण के अंदर जिन व्यक्तियों के सूची के अंदर नाम है उनको मोबाइल वितरित किए जाएंगे इसके अलावा आगे सरकार की जो भी गाइड लाइन आएगी उसके हिसाब से मोबाइल वितरण  किए जाएंगे वही मोबाइल को लेकर राजलदेसर नगर पालिका एवं कैंप स्थल पर महिलाओं की मोबाइल लेने को लेकर लंबी कतारे  देखने को मिली ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।