वर्तमान युग शिक्षा और विज्ञान का, बालिका शिक्षा पर ध्यान दें ग्रामीण घांघू के बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में बेहतर कार्य करने वाली प्रतिभाओं का सम्मान

चूरू । घांघू के शहीद सैनिक हवलदार लखूसिंह राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय में शनिवार को प्रतिभा सम्मान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान बोर्ड परीक्षाओं में बेहतर परिणाम देने वाली बालिकाओं को सम्मानित किया गया, वहीं विद्यालय विकास के विभिन्न मसलों पर चर्चा की गई।
कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए ग्राम सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष परमेश्वर लाल दर्जी ने कहा कि वर्तमान समय शिक्षा और विज्ञान का है। ऎसे समय में ग्रामीणों को अपने बच्चों की शिक्षा, विशेषकर बालिका शिक्षा पर विशेष ध्यान देना चाहिए। उन्होंने कहा कि प्रतिभावान बालिकाओं का सम्मान एक बेहतर परम्परा है, इससे दूसरी बालिकाओं को भी अच्छी मेहनत कर बेहतर परिणाम देने की प्रेरणा मिलेगी।
मुख्य अतिथि प्रधानाचार्य प्रताप सिंह कुमावत ने सरकारी विद्यालयों में दी जा रही सुविधाओं पर चर्चा करते हुए कहा कि आज इन विद्यालयों में शिक्षा का स्तर लगातार बेहतर होता जा रहा है। ग्रामीणों को अपने बच्चों को इन विद्यालयों में प्रवेश दिलाना चाहिए और सरकार की ओर से देय सुविधाओं का लाभ उठाना चाहिए।
विशिष्ट अतिथि सामाजिक कार्यकर्ता महावीर नेहरा ने कहा कि राज्य सरकार ने सरकारी विद्यालयों का स्तर बढाने के लिए एक से बढ़कर एक कदम उठाए हैं। हम सभी को इन विद्यालयों का सपोर्ट करना चाहिए और प्रतिभावान विद्यार्थियों को आगे बढाने की दिशा में प्रयास करना चाहिए।
विद्यालय प्रधानाचार्य जगदीश प्रसाद खेड़ीवाल ने विद्यालय का प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत किया और अतिथियों का आभार जताया। विशिष्ट अतिथि रामलाल फगेड़िया, पूर्व पंचायत समिति सदस्य बरकत खां, युसुफ खां, रणवीर फगेड़िया, रामरख श्योराण ने भी विचार व्यक्त किए। इस दौरान सत्र 2022-23 की कक्षा-10 की स्कूल टॉपर वर्षा जांगिड़ (88.33 प्रतिशत), द्वितीय रही रूचि वर्मा (82.20 प्रतिशत) व तृतीय रही सोफिया (80.17 प्रतिशत) तथा कक्षा-8 में ग्रेड ‘ए‘ प्राप्त करने वाली मिनाक्षी सहित बालिकाओं का सम्मान किया गया। इस दौरान विद्यालय में उर्दू विषय शुरू करवाने की आवश्यकता पर बल दिया गया ताकि बालिकाओं को उच्च अध्ययन हेतु अन्यत्र न जाना पडे। इस अवसर पर विद्यालय में वृक्षारोपण किया गया।
विद्यालय के चिमन लाल, रणजीत, प्रकाशचन्द्र, मुश्ताक अहमद, विकास, अमित, हनुमान प्रसाद, श्रीचन्द, विजयलक्ष्मी, मधु, कमला, सुमन ने बालिकाओं के उत्कृष्ट परिणाम पर बधाइयां दी और अतिथियों का स्वागत किया।