दूधवाखारा पुलिस की बड़ी कार्रवाई में 150 किलोग्राम डोडा पोस्त जब्त कर ट्रक सहित एक मुलजिम गिरफ्तार

चूरू। जिला पुलिस अधीक्षक राजेश मीणा के निर्देश पर मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाएं जा रहें धरपकड़ अभियान के तहत दूधवाखारा पुलिस ने 27 मार्च को बड़ी कार्रवाई करते हुए 150 किलो डोडा पोस्त चूरा सहित एक आईसर ट्रक जब्त कर एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी अल्का बिश्नोई ने बताया नाकाबंदी के दौरान आईसर ट्रक नम्बर आर जे 02 जीसी 1269 को रुकवाया तलाशी लेने पर 150 किलोग्राम डोडा पोस्त चूरा जब्त किया। अनुमानित लागत करीब 6 लाख रुपए बताई जा रही है। मुलजिम विनोद कुमार पुत्र अमरजीत राजपूत 32 वर्षीय निवासी सेदमपुर अलवर को गिरफ्तार किया है। धारा 8/15 एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया है। मुलजिम ने बताया डोडा पोस्त मध्यप्रदेश से अम्बाला ले जाया जा रहा था। हैंड कांस्टेबल राकेश कुमार लम्बोरिया की अहम भूमिका रही। कार्रवाई के दौरान सीनियर कांस्टेबल महेंद्र सिंह, कांस्टेबल प्रदीप कुमार, नरेश, सुमित, ड्राइवर शिव कुमार ने कार्रवाई को अंजाम दिया। आपकों बता दें मार्च महीने में दूधवाखारा पुलिस टीम ने कार्रवाई करते हुए एनडीपीएस एक्ट के तहत 6 कार्रवाई करते हुए 4 बड़े वाहन 4 छोटे वाहन सहित कुल 8 वाहनों को पकड़कर 410 किलोग्राम डोडा पोस्त 3 किलो 500 ग्राम अफीम जब्त कर एनडीपीएस एक्ट में 6 मामले दर्ज किए गए हैं।