2 माह में 7 तूफान में 1500 से अधिक पोल टूटे, 350 से अधिक छोटे ट्रांसफार्मर गिरे, बिजली विभाग की टीम सही करने में जुटी, कई गांवों में तो चार-पांच दिनों तक रहता है अंधेरा

May 31, 2023 - 15:48
 0
2 माह में 7 तूफान में 1500 से अधिक पोल टूटे, 350 से अधिक छोटे ट्रांसफार्मर गिरे, बिजली विभाग की टीम सही करने में जुटी, कई गांवों में तो चार-पांच दिनों तक रहता है अंधेरा


सरदारशहर। उपखंड इलाके में अप्रैल-मई के बीच 7 बार आए अंधड़ व बारिश से विद्युत निगम को करोड़ों रुपयों से ज्यादा का नुकसान हुआ है। अंधड़ से अब तक 1500 पोल टूटे व 60 से अधिक सौर उर्जा की प्लेटे टूट चुकी हैं। 350 छोटे सिंगल फेस व कृषि ट्रांसफार्मर गिर चूके है। इसके कारण किसानों को बहुत नुकसान हुआ है। कृषि विभाग के सहायक कृषि अधिकारी कृष्ण कुमार सारण ने बताया कि पांच साल में निगम को इतना बड़ा नुकसान पहली बार हुआ है। पिछले 15 वर्षो में मई माह में सबसे ज्यादा बारसात दर्ज की गई है। बिजली विभाग के एक्सईएन चिमन ऐरी ने बताया कि पिछले कई वर्षो में इस साल सबसे ज्यादा मौसम खराब हुआ है। जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र में बिजली सप्लाई गुल रही है। एक्सईएन ऐरी ने बताया कि सबसे ज्यादा एईएन कार्यालय भानीपुरा व भादासर में ज्यादा बिजली के पोल व ट्रासफार्मर गिरे व टूटे है। तोलासर के किसान महेंद्र सिहाग ने बताया कि अगर इस बार आंधी के साथ बरसात नहीं आती तो सिचाई प्रभावित हो जाती। अभी बरसात होने के कारण मुंगफली व नरमे, बाजरा की फसल में सिंचाई के पानी की आवश्यकता नहीं है। अगर बरसात नहीं आती केवल आंधी ही आती तो बिना बिजली सिचाई होनी असंभव थी। जिसके कारण फसलें नष्ट हो जाती। सरदारशहर उपखंड क्षेत्र में 33 केवी के 45 जीएसएस है। जिसके  225 अलग-अलग फिडर है। यह सभी फिडरों की बिजली सप्लाई आंधी से प्रभावित हुई है। कई गांवों की तो बिजली सप्लाई चार-पांच दिनों तक गुल रही थी। ग्रामीणों ने एसडीएम कार्यालय में विरोध प्रदर्शन भी किया था। जबकि कई जगह तो अभी तक बिजली सप्लाई के टूटे हुए पोल व ट्रासफार्मर नहीं लगे है। जिसको लेकर किसान बिजली विभाग में आए दिन चक्कर लगा रहे है। एक्सएईन ने बताया कि निगम के द्वारा 800 से अधिक पोल खड़े किए जा चुके है। 200 ट्रांसफार्मर बदल दिए गए है। बिजली सप्लाई को दुरुस्त करने के लिए 7 से ज्यादा टीमों में सैकड़ो कर्मचारी जुटे हुए हैं। इसमें ठेकेदार के कर्मचारी भी शामिल है। बहुत से ढाणियां ऐसी है, जहां तक अभी टीमें पहुंच नहीं पाई है।

पोल व पावर ट्रांसफार्मर की आ रही है दिक्कत

लाइनों को दुरुस्त कर सप्लाई शुरू करने के लिए सबसे ज्यादा दिक्कत पोल व पावर ट्रांसफार्मर की आ रही है। सामान कम है साथ ही एक दिन में पांच गाड़ी ही पोल की आती है। अंधड़ व बारिश से सबसे ज्यादा नुकसान ग्रामीण क्षेत्र में पहुंचा है। 


60 से अधिक सौर ऊर्जा कनेक्शनों की प्लेटे टूटी

क्षेत्र में तेज आंधी आने से 60 से अधिक सौर -ऊर्जा कनेक्शनों की प्लेटे टूटने से किसानों की सिचाई प्रभावित हो गई है। किसान संबधित सौर ऊर्जा कंपनी के प्रतिनिधियों को सूचित कर चुके है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।