संदिग्ध हालात में मिले युवक शव की हुई पहचान 

Mar 31, 2023 - 16:15
 0
संदिग्ध हालात में मिले युवक शव की हुई पहचान 

भाबरु। कस्बे के निकटवर्ती अलवर तिराहे के पास एनएच 48 पुलिया के नीचे गुरूवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई थी। थानाधिकारी धर्मसिंह ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा सूचना लगी कि पुलिया के नीचे संदिग्ध हालत में युवक का शव पड़ा हुआ है। सूचना पाकर भाबरु थाना पुलिस मय जाब्ते पहुंची।जहां की शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवाया गया। वही भाबरू थानाधिकारी का कहना है की युवक की पहचान हरियाणा के अटेली मंडी निवासी दीपक के रूप में पहचान हुई है।मृतक के परिजनों ने हरियाणा में योगेंद्र, देवेंद्र संदीप सहित अन्य के खिलाफ दर्ज करवा रखा था मुकदमा,28 मार्च को दीपक का किडनेपिंग का सम्बन्धित थाने में मुकदमा दर्ज करवाया था।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।