आईएएस चयनित चौधरी बिरजू गोपाल का किया सम्मान

Apr 23, 2024 - 07:51
Apr 23, 2024 - 07:53
 0

जयपुर टाइम्स

रींगस। यूपीएससी सिविल सर्विस परीक्षा में 187 वीं रैंक हासिल करने वाले सौंथलिया गांव के लाल चौधरी बिरजू गोपाल का राजस्थान जाट फाउंडेशन के तत्वावधान में सम्मान किया गया। संगठन अध्यक्ष रक्षपाल सिंह धायल ने बताया कि दूसरे प्रयास में ही परीक्षा पास करते हुए 187 वीं रैंक हासिल करके गांव व समाज का नाम रोशन किया है। समाज के युवाओं के लिए भी एक प्रेरणा स्रोत है। संगठन की ओर से माला व साफा पहनकर एवं शोल ओढ़ाकर चौधरी बिरजू गोपाल का सम्मान किया गया। साथ ही पिता गोपाल चौधरी, दादा टोडूराम का भी साफा व माला पहनाकर सम्मान किया गया। इस दौरान डा. भंवर सिंह ताखर, सरदार सिंह धायल, रामलाल बिजारनियां, सुधीर धायल, सरदार सिंह मान, मोहनलाल धायल, गणेशराम बाजिया, हरफूल सिंह बाजिया, प्रहलाद सिंह सहित अनेक लोग मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।