सैंकड़ों वाहन चालक परेशान, करोड़ों का हो रहा नुकसान...

Mar 20, 2023 - 15:39
 0
सैंकड़ों वाहन चालक परेशान, करोड़ों का हो रहा नुकसान...


जिले की मांग को लेकर मोहल्लों से निकल रहे जुलूस
सुजानगढ़ (नि.सं.)। सुजानगढ़ को जिला बनाने की मांग को लेकर सोमवार को आंदोलन तेज हो गया। यहां एनएच 58 पर अलग-अलग मुख्य जगहों पर जाम लगाया गया है। जनहित संघर्ष मोर्चा के आव्हान पर बोबासर पुलिया पर तीसरे दिन भी एनएच पर जाम रहा। किशनगढ़ हनुमानगढ मेगा हाईवे पर स्थित गुलेरिया तिराहे पर लंबा सड़क जाम लगा हुआ है। सैकड़ों वाहन दोनों दिशाओं में सड़क जाम में फस गए हैं। वहीं ट्रक मालिकों को करोड़ों का नुकसान हो रहा है। दूसरी ओर पुलिस व प्रशासन के लोगों ने प्रदर्शनकारियों को समझाकर सब्जियों की गाड़ियां निकलवाने का काम भी मुश्किल से किया है। 
 दूसरी ओर जनहित संघर्ष मोर्चा द्वारा दिया जा रहा धरना आमजन की आवाज बन गया है। गांव, मोहल्लों से लोग डीजे की धुन पर हाथों में तिरंगा लहराते हुए रेली के रूप में धरना स्थल पर पहुंचने लगे हैं। यहां गांवों में भी सडकों को जाम करने की तैयारी चल रही है। सब की एक ही मांग है कि मुख्यमंत्री जल्द से जल्द सुजानगढ़ को जिला घोषित करें। शहर के नलिया बास, दुलिया बास, चैम्बर ऑफ कॉमर्स, वाल्मिकी बस्ती सहित अनेकों बस्तियों से सैंकड़ों युवकों के झुंड डीजे पर नाचते गाते जिले की मांग को लेकर समय-समय पर धरनास्थलों पर पहुंचते रहे। इसी प्रकार गांधी बस्ती से भी काफी लंबा जूलूस निकाला गया, जो छापर रोड़ पर चल रहे धरने में शामिल हुआ। 

ट्रक चालकों को परोसी जा रही है सब्जी पूड़ी - 
 सुजानगढ़ में जनहित संघर्ष मोर्चा का धरना सामाजिक सद्भाव और किसान आंदोलन की तर्ज पर चलता नजर आ रहा है। ट्रक चालको के लिए मौके पर ही सब्जी पूड़ी की व्यवस्था है। ट्रक, वाहन चालक और जाम में फंसे लोग यहीं पर भोजन भी कर रहे हैं। ऐसे में ट्रक चालकांे को केवल सड़क जाम में फंसे होने की पीड़ा है। वहीं सतर्कता के लिए मौके पर बड़ी संख्या में पुलिस जाप्ता तैनात है। गुरूदेव गोदारा, कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया, एडवोकेट बनवारीलाल बिजारिणया सहित अनेक आंदोलनकारियों ने लोगों को सम्बोधित किया और संयम के साथ जिले की मांग को बुलंद करने की अपील की। 

सीएम साहब ने बुलाया है डोटासराजी को - 
 दूसरी ओर जिले की मांग को लेकर सैंकड़ों की संख्या में जब लोगों की रैली बोबासर पुलिया पहुंची, तो कॉमरेड रामनारायण रूलाणिया ने लोगों को सम्बोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सिर गिनवाने की आवश्यकता है। आज फिर सीएम साहब का फोन आया है और उन्होंने कहा है कि डोटासरा जी दिल्ली से आ जाते हैं, फिर बैठकर कोई हल निकाल दूंगा। जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष एडवोकेट रामकुमार मेघवाल ने कहा कि इसी प्रकार से अगर जनता का समर्थन मिलता रहा, तो मातृभूमि के लिए ये लड़ाई हम जीतकर ही दम लेंगे और सरकार को झुकना पड़ोगा। वहीं दिनभर नेता भी धरने पर पहुंचकर भाषण देते रहे। 

महात्मा गांधी के वेश में निकले पवन तोदी पैदल यात्रा पर - 
 एक तरफ जहां हाईवे जाम कर सड़क पर जनहित संघर्ष द्वारा आंदोलन किए जा रहे हैं और जिला बनाने की मांग की जा रही है। वहीं भामाशाह पवन कुमार तोदी महात्मा गांधी का वेश धारण कर सुजानगढ़ से सालासर की पैदल यात्रा पर निकल चुके हैं। भामाशाह पवन कुमार तोदी ने बताया कि सुजानगढ़ आजादी से पहले जिला था, ऐसे में राज्य सरकार ने सुजानगढ़ की जिस प्रकार अनदेखी की है, वह सुजानगढ़ में आने वाली पीढ़ी के लिए चिंता का विषय है। 
 
मोहल्लों और ढ़ाणियों तक आंदोलन की गूंज - 
 विजयपाल श्योरापण ने बताया कि सुजानगढ़ शहर में अशोक स्तंभ सर्किल, पुराना बस स्टैंड, रामपुरिया कॉटेज, रैगर बस्ती, नया बाजार, व्यापारियान चौक, घंटाघर, गांधी चौक, गांधी बालिका स्कूल के सामने,सब्जी मण्डी, पुलिया, लाडनूं बस स्टैंड, नूर नगर गोलाई, हनुमान धोरा, विधायक मनोज मेघवाल के घर के पास आदि स्थानों पर नुक्कड़ सभाओं का आयोजन कर प्रदर्शन कर जिले की मांग को बुलंद किया गया। इसी प्रकार गांव गांव में जिले की मांग लोगों में घर कर गई है। कई ग्रामीण रास्तों पर भी जाम लगे हुए हैं। 

तीन दिनों से लगातार बाजार हैं बंद - 
 सुजानगढ़ के समस्त बाजार तीन दिनों से लगातार जिले की मांग को लेकर बंद हैं और अब जनमानस के पटल पर एक ही सवाल है, जिले की घोषणा होते ही सारा जन जीवन सामान्य होगा। दूसरी ओर सुजानगढ़ की तिरपाल मंडी भी बंद रही है। व्यापार ठप्प है और करोड़ों के राजस्व का नुकसान हो रहा है। देखने वाली बात ये है कि राज्य सरकार कब अपनी आंखे खोलकर जनता को शांत करे। 

फोटो न. 3 का केप्शन: सुजानगढ़-छापर रोड़ पर जनसभा में शामिल होते लोग। 
फोटो न. 4 का कैप्शन: सुजानगढ़-युवाओं द्वारा निकाली जा रही बाईक रैलियां।
फोटो  न. 5 का कैप्शन: सुजानगढ़- गुलेरिया तिराहे पर ट्रक चालकों को भोजन परोसते लोग।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।