उपराष्ट्रपति जगदीप धनकङ ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल माथुर का जिक्र कर उनकी स्मृतियां पत्रकारों के साथ शेयर की तो गर्व की अनुभूति हुई 

Mar 18, 2023 - 15:14
Mar 18, 2023 - 17:21
 0
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकङ ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल माथुर का जिक्र कर उनकी स्मृतियां पत्रकारों के साथ शेयर की तो गर्व की अनुभूति हुई 
उपराष्ट्रपति जगदीप धनकङ ने वरिष्ठ पत्रकार श्री कमल माथुर का जिक्र कर उनकी स्मृतियां पत्रकारों के साथ शेयर की तो गर्व की अनुभूति हुई 


सीकर। नई दिल्ली मे सीकर के सासंद सुमेधानंद सरस्वती के आमंत्रण पर जिले के पत्रकारों का दल 17 मार्च को नई दिल्ली पहुँचा गया । निर्धारित कार्यक्रम से पूर्व सासंद सहित उनके अधीनस्थ स्टाफ़ ने सभी पत्रकारों का स्वागत किया। तत्पश्चात देश की सर्वोच्च पंचायत संसद का भ्रमण करवाया व संसद की कार्यवाही देखने का अवसर मिला। इस दौरान सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जगदीप धनकङ, लोकसभा अध्यक्ष ओम् बिङला, केन्द्रीय मंत्री नीतिन गडगरी सहित केन्द्रीय मंत्रियों व सांसदो से पत्रकार दल ने  शिष्टाचार मुलाकात करवाकर सभी का परिचय भी करवाया। यहां  गौरतलब है। उपराष्ट्रपति ने परिचय के दौरान जनपद के वरिष्ठ पत्रकार स्वर्गीय श्री कमल माथुर का जिक्र कर सभी को अचम्भित कर दिया। जब महामहिम को बताया गया कि उनका पुत्र जितेन्द्र माथुर भी दल मे शामिल है तो वे स्वयं चलकर जितेन्द्र माथुर के पास गये और पीठ थपथपाई। महामहिम ने स्वर्गीय माथुर का जिक्र कर उनकी स्मृतियां भी पत्रकारों के साथ शेयर किये तो गर्व और गौरव की अनुभूति हुई।तदुपरांत   सासंद सुमेधानंद सरस्वती ने राष्ट्रपति भवन सहित ऐतिहासिक भवनों का अवलोकन करवाया। भ्रमण के दौरान सांसद सहित उनका स्टाफ साथ रहा। अविस्मरणीय इस यात्रा के लिये सभी पत्रकारों ने सासंद सुमेधानंद सरस्वती का आभार व्यक्त किया है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।