चूरू पहुंचने पर राजाराम मील का किया भव्य स्वागत, जाट महाकुंभ पोस्टर का विमोचन 

Feb 20, 2023 - 15:50
 0
चूरू पहुंचने पर राजाराम मील का किया भव्य स्वागत, जाट महाकुंभ पोस्टर का विमोचन 


हमारी ताकत को देखकर सरकार को झुकना पड़ेगा हम अपना हक मांग रहे: राजाराम मील


चूरू। जयपुर के विद्याधर नगर स्टेडियम में 5 मार्च को जाट महाकुंभ आयोजित होने जा रहा है। इसकी तैयारियों को लेकर 20 फरवरी सोमवार को जाट महाकुंभ व महासभा कोर कमेटी बिकानेर संभाग के प्रभारी रामरतन सिहाग के नेतृत्व में जाट महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजाराम मील चूरू गोयनका टाऊन हॉल में बैठक आयोजित हुई। 5 मार्च को जाट महाकुंभ को लेकर पोस्टर विमोचन किया। सबसे पहले समाज के देवताओं को दीप प्रज्वलित कर संबोधित शुरू किया। एक साथ समाज के लोगों ने एक बड़ी फूल माला पहनाकर राजाराम मील का भव्य स्वागत किया। टाऊन हॉल के मुख्य गेट पर पहुंचते ही राजाराम मील का ढोल नगाड़े बजाकर स्वागत किया। 

टाऊन हॉल में समाज के सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे हैं। राजाराम मील ने अपने संबोधित में कहा राजस्थान के सभी जाट एक साथ मिलकर रह रहें है। कोई बाहर नहीं है। चूरू की कोर कमेटी में सब सम्मानित व्यक्ति हैं। चूरू जिला आपके चलाने से चलता है।आज जाटों को तवज्जो नहीं दी जा रही है। क्योंकि केंद्र सरकार में मंत्री नहीं है राज्य सरकार में है उनको तवज्जो नहीं दिया जा रहा है। 5 मार्च को जयपुर में जाट महाकुंभ में ज्यादा से ज्यादा संख्या में समाजबंधु पहुंचे। सरकार से हमारी कई मांगे हैं। जातिगत गणना हो तेजाजी बोर्ड का गठन किया जाएं। जाट समाज का जयपुर में जाट छात्रवास खोला जाएं। आप ज्यादा संख्या में पहुंचोगे तो आपकी ताकत देखकर सरकार को मांगे माननी पड़ेगी। हमारी ताकत को देखकर सरकार को झुकना पड़ेगा हम अपना हक  मांग रहे हैं। ओबीसी को संख्या के अनुपात में आरक्षण की लड़ाई हम जल्द जीतगें।

जाट महाकुंभ कोर कमेटी सदस्य बीके चौधरी ने कहा राजाराम मील जाट समाज का कोहिनूर है। समाज के लिए जब भी जरूरत पड़ी तब राजाराम मील सबसे आगे रहे। आरक्षण की बात हो चाहे किसान आंदोलन में भी अहम भूमिका रही। कुंभाराम ने कहा जाट महाकुंभ में सक्रिय भूमिका निभाई जानी चाहिए। 1999 में जाट आरक्षण चलाया गया उसमें राजाराम मील की अहम भूमिका रही। धर्मेंद्र बुडानिया ने कहा 5 मार्च के कार्यक्रमों में हम सभी भारी संख्या में पहुंचेंगे।

तारानगर के पूर्व प्रधान तिलोका राम कस्वां ने कहा आप ने शुरुआत की है। हम सब मिलकर तारानगर के हर गांव और प्रत्येक घर से एक आदमी 5 मार्च को जयपुर कार्यक्रम में शामिल होंगे। पुसाराम गोदारा ने कहा हमें पार्टी से उपर उठकर सभी को राजाराम मील के आह्वान पर 5 मार्च को जयपुर पहुंचना है। राजाराम मील के साथ आए पूर्व विधायक रणवीर सिंह ने कहा हम आपस में मिलकर प्रेम से रहेंगे तो समाज आगे बढ़ेगा। इसलिए तेजाजी महाराज और महाराजा सूरजमल के नाम से एक दिन जयपुर जरुर पहुंचे।

कोर कमेटी बिकानेर संभाग के प्रभारी रतनलाल सिहाग, चूरू प्रधान दीपचंद राहड़, पूर्व प्रधान तिलोकचंद कस्वां, पूर्व जिला प्रमुख हरलाल सहारण, उप जिला प्रमुख महेंद्र न्यौल, रणवीर कस्वां, बीके चौधरी, पूर्व सरपंच रामनिवास सारण, पूर्व प्रधान रणजीत सातड़ा, पूसाराम गोदारा, पंचायत समिति प्रतिपक्ष धर्मेंद्र बुडानिया, रामजस चाहर, अमरसिंह बुडानिया सहित सैकड़ों समाज के लोगों ने भाग लिया। कार्यक्रम का संचालन रामरतन सिहाग ने किया।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।