समाज में बदलाव के लिए सरहद पर अच्छी पहल, जाट समाज शैक्षणिक एवं विकास संस्थान शिलान्यास कार्यक्रम आयोजित, हज़ारों लोगों ने की शिरकत,

सेड़वा_सरहदी क्षेत्र सेड़वा में जाट समाज शैक्षणिक एवं विकास संस्थान शिलान्यास कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया जिसमें मंत्रियों एवं विधायकों ने शिरकत की,जाट समाज द्वारा शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए सरहदी क्षेत्र सेड़वा में समाज के बच्चों के लिए छात्रावास निर्माण करवाने को लेकर नीव रखी गई। जिसमें कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी, वन एवं पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी, पूर्व राजस्व मंत्री एवं बायतु विधायक हरीश चौधरी, पूर्व सांसद कर्नल सोनाराम चौधरी, विधायक पदमाराम मेघवाल, पूर्व राज्यमंत्री गफूर अहमद,जिला परिषद सदस्य उम्मेदाराम बेनीवाल, नरपतराज मूढ़ सहित कई नेताओं ने शिरकत की। छात्रावास निर्माण कार्य को लेकर समस्त भामाशाहों द्वारा करीब अस्सी लाख रुपए रोकड़ एवं 45 कक्षों की घोषणा की गई।समाज के कई प्रोफेसर, डॉक्टर, लेखकों ने अपना उद्बोधन देकर शिक्षा के प्रति जागरूकता लाने के लिए प्रेरित किया।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कृषि राज्य मंत्री कैलाश चौधरी ने कहा कि सरहदी क्षेत्र सेड़वा में जाट समाज शिक्षा के प्रति पिछड़ा हुआ है, जिसको लेकर समाज के युवाओं ने आगे बढ़कर छात्रावास निर्माण का बीड़ा उठाया है जो कबीले तारीफ है, जाट समाज में एकजुटता बनाए रखने के लिए इस प्रकार से सभी को आगे आकर रुचि रखनी होगी ताकि आने वाली पीढ़ी याद रखे, वही कांग्रेस के नेता पूर्व मंत्री बायतू विधायक हरीश चौधरी ने कहा कि वर्तमान युवा पीढ़ी नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य खराब कर रही है, जिसको लेकर भी समाज के प्रबुद्ध लोगों को आगे आकर समझना होगा, वही वन एंव पर्यावरण मंत्री हेमाराम चौधरी ने कहा युवा हमारी समाज का भविष्य है अगर यह बच्चे अगर कमजोर है तो हमारे को आगे बढ़कर इनको शिक्षा की तरफ बढ़ाना होगा जो युवा नशे की प्रवृत्ति 6 समाज का नाम खराब कर रहे हैं मेरा उनसे एक ही निवेदन है की माता-पिता का नाम खराब नहीं करें ऐसा काम करें जिससे समाज हर तरफ आगे बढ़े और आपके साथ जो युवा जुड़े उनको भी रोजगार प्रदान हो ताकि आने वाली पीढ़ी जिस तरह से आज हर तरफ से अत्याचार बड़ा है इसे हमें एक ही प्रेरणा लेनी है कि समाज के साथ एक अच्छा काम करें ताकि आने वाली पीढ़ियां हमें याद करें।भाजपा नेत्री डॉ प्रियंका चौधरी ने कहा अगर हम आगे बढ़कर बच्चों को अच्छी शिक्षा ग्रहण करवायेंगे तो अवश्य समाज में अपने युवाओं को आगे बढ़ने में अवसर प्रदान होंगे और समाज का नाम रोशन करेंगे,चौहटन विधायक पदमाराम मेघवाल ने कहा कि पिछले कुछ सालों से जिस तरह से जाट समाज ने हर तरफ आगे बढ़कर नाम रोशन किया है मेरा कहना है की समाज में हमेशा अच्छे कार्य करें जैसे समाज आगे बढ़े और अपने भाइयों को भी आगे बढ़ाएं गरीब परिवारों को आगे बढ़ाएं विधायक ने कहा जिस तरह से जो अत्याचार हो रहा महिलाओं पर बालिकाओं पर मैं उन माता-पिता से निवेदन करता हूं कि अपने बच्चे बच्चियों को अच्छे संस्कार दें ताकि आगे जाकर ऐसे कदम नहीं उठाये जिससे समाज प्रभावीत हो अच्छे कार्य करें ताकि समाज का नाम आगे की पंक्तियों में कैसे लिखा जाए ऐसा प्रयास करें ताकि समाज में आने वाली पीढ़ीयो आपको याद करेगी। उम्मेदाराम बेनीवाल, सहित कई समाज के नेताओं ने अपना उद्बोधन दिया, पूर्व विधायक तरुण राय कागा, पीसीसी सदस्य एवं धनाऊ प्रधान शम्मा बानो, चोहटन प्रधान रूपाराम, सेड़वा प्रधान रमेश कुमार, भाजपा नेत्री डॉ. प्रियंका चौधरी, पूर्व प्रधान ताजाराम, सेड़वा सरपंच अमीनत बानो, सरपंच मोहनलाल सेंवर, सरपंच सच्चू खान हरपालिया सहित कई नेतागण उपस्थित रहे।