पूर्व राज्यमंत्री ने कहा कि हत्यारों को गिरफ्तार करो नहीं थाने का घेराव कर आंदोलन होगा

कई लोगों पर लगा है हत्या का आरोप, पुलिस पर कार्रवाई नहीं करने का भी आरोप
नीमकाथाना पाटन,(निंस.)। नीमकाथाना इलाके के मावडां कलां निवासी कल्याण सिंह की हत्या कर दी गई। इनके हत्यारों को पकड़वाने के लिए उनका बेटा न्याय की भीख मांग रहा है। बेटे नरेंद्र का कहना है कि मेरे पिताजी की हत्या हुई है उसको लेकर मैंने नीमकाथाना सदर थाने में भी मामला दर्ज करवाया है लेकिन पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की हत्यारों को गिरफ्तार नहीं किया है। इसी मामले में मिली जानकारी अनुसार मावंडा कला में पूर्व राज्य मंत्री बुनकर संघ के अध्यक्ष राधेश्याम सिंह तंवर कल्याण सिंह के परिवार से जाकर मिले हैं। मिलकर उन्हें विश्वास दिलाया है कि आपको हम न्याय जरूर दिलाएंगे और उनकी पूरी टीम दर्जनों लोग उनके साथ थे। शासन- प्रशासन को भी अवगत कराया है या तो कार्रवाई की जाए नहीं उग्र आंदोलन कर थाने का घेराव किया जाएगा। उसका जिम्मेदार खुद शासन-प्रशासन होगा। प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी भी की गई है।
यह है मामला हत्या कर रेल की पटरियों पर डाला गया
मावडां कलां नीमकाथाना निवासी नरेंद्र ने पुलिस रिपोर्ट सदर थाने में बताया है कि राजेन्द्र प्रसाद कुमावत का कारखाने में देखभाल का कार्य पुराना टोल नीमकाथाना में काफी समय से उनके पिताजी करते आ रहे थे। दिनांक 7 अप्रैल को रात को आठ बजे मेरे पिता कल्याण सिंह से फोन पर बात की गई। तो मेरे पिता ने रोते हुए बताया की मुझे दिन में सुगेन्द्र गुर्जर रामनगर नीमकाथाना एवं रामसिंह गुर्जर मुझे कही चलने की कह कर राजेन्द्र प्रसाद कुमावत के घर ले कर आ गये हैं। इसके घर पर राजेन्द्र एवं विक्रम, रिंकू, मुकेश, अजय पुत्रगण राजेन्द्र प्रसाद कुमावत तथा सुगेन्द्र गुर्जर व रामसिंह गुर्जर मेरे साथ मारपीट कर रहे है कमरे मे बंद कर रखा है।बाद में मेरे पिता का फोन छिन लिया गया उसके बाद मेरे द्वारा फोन करने पर मेरे पिता का फोन बन्द आने लग गया उक्त सभी लोगों ने मेरे पिता कल्याण सिंह के साथ मारपीट कर उनकी हत्या कर माकड़ी फाटक के पास रेल्वे पटरीयों पर डाल गये।
[5:31 pm, 13/04/2023] Pr Jt: