पूर्व प्रधान मेवाड़ा ने किया अतिआधुनिक सुविधा युक्त बार्बर शॉप का उद्घाटन

Jun 22, 2024 - 21:55
Jun 22, 2024 - 22:05
 0


सुमेरपुर। उपखण्ड क्षेत्र के कोसेलाव गांव में शनिवार को सुमेरपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी एवं पूर्व प्रधान हरिशंकर मेवाडा के मुख्य अतिथ्य में अतिआधुनिक सुविधा युक्त द जॉन बार्बर शॉप का फीता काटकर उद्धाटन किया गया। शॉप संचालक भावेश सेन ने बताया कि मारवाड़-गोडवाड़ के अधिकांश प्रवासी गुजरात, महाराष्ट्र व कर्नाटक सहित बड़े शहरों में अपना व्यवसाय करते हैं। उन्होंने बताया के जब प्रवासी छुट्टियों के दिनों में अपने घर-परिवार सहित राजस्थान में अपने गांव आते हैं तक उनको बड़े शहरों जैसी सुविधा उपलब्ध करवाने के उद्देश्य से अतिआधुनिक सुविधा युक्त बार्बर शॉप का  शुभारम्भ किया गया हैं। इस मौके पर नेहपालसिंह जोधा, बलवंत परिहार, लखन मीणा, कानसिंह, डूंगरदास, मनीष, नासीरभाई, बगदाराम मेघवाल, नाथूराम देवासी, दिनेश मीणा, अजयपाल चौधरी, मनमोहनसिंह, किशोर माली, किशोर सुथार, हिम्मत देवासी, किशन चौहान, राहुल मेवाडा व  निखिल सहित गणमान्य लोग मौजूद रहें।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।