श्री माधव गौ उपचार केन्द्र पर परिषद द्वारा चारा व आर्थिक सहयोग प्रदान किया गया!

गुलाबपुरा/ भारत विकास परिषद के संस्कृति सप्ताह के अंतर्गत सोमवार को श्री माधव गो उपचार केंद्र पर गायों को चारा एवं मेथी लड्डु खिलाए गए ।
परिषद द्वारा आर्थिक सहयोग प्रदान कर परिषद सदस्य प्रहलाद राय झवर द्वारा पूरे वर्ष की दवाइयों की व्यवस्था उनके द्वारा की गई । इस अवसर पर प्रांतीय पदाधिकारी किशोर राजपाल और के डी मिश्रा सहित सेवा प्रमुख संपत व्यास एवम् नवनीत काष्ट कमल शर्मा आदि उपस्थित थे।
गौशाला में दो कंबल गौपालकों को दिए गए ।
Jaipur Times
जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।