पहले गला घोंट कर की महिला की हत्या बाद मे हाथ काट कर लूटे आभूषण। ग्रामीणो ने लगाया जाम ।

देवली 3 फरवरी, क्षेत्र के गांवडी ग्राम मे एक महिला काे अज्ञात दरीदों ने मोत के घाट उतार कर व हाथ काट कर चांदी के कडे व गले मे पहना मांदलिया लूट कर ले जाने की सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया गया। जानकारी के अनुसार 58 वर्षीय लादी देवी गुर्जर गुरूवार को सुबह से रोजाना की तरह गांवडी ग्राम से करीब किमी दूर अपने खेत पर मवेशी चराने गई हुई थी जब देर शाम तक लादी घर नही लोटी तो परिजन चितींत होकर उसे तलाशने निकले ,इसी दौरान खेत मे खून से लथपथ लादी का शव मोके पर मिला जिसके हाथ कटे हुए थे। घटना की सूचना मिलते ही सैकड़ों ग्रामीण मौके पर जमा हो गए। वही देवली थाना पुलिस मौके पर पहुंची जब तक ग्रामीणो की काफी भीड जमा हो चुकी थी ग्रामीणो ने घटना स्थल से शव को उठाने से इन्कार कर दिया साथ ही
घटना को लेकर अपना आक्रोश प्रदर्शन करना शुरू कर दिया था । माहोल बिगडता देख प्रशासन सक्रीय हो गया व मोके पर उपखंड अधिकारी व नजदीकी थानो से अतिरिक्त पुलिस जाप्ता भी मंगवाया गया। प्रशासन ने अजमेर से स्क्वायर्ड डाग की टीम व एफ एस एल टीम को बुलवाकर मोके से साक्ष्य जुटाये । ग्रामीण पुरी रात अलाव जला कर घटना स्थल पर ही डटे रहे प्रशासन को खासी मशक्कत करनी पडी ।पूर्व विधायक राजेन्द्र गुर्जर भी मोके पर पहुचें ओर लोगो से मिल कर हालात का जायजा लिया। ग्रामीणो ने पीडीत परिवार मे से एक जने को सरकारी नोकरी व पांच लाख रूपये की आर्थिक सहायता की मांग कर रहे थे। बाद मे राजेन्द्र गुजर व अन्य प्रतिनिधियो के माध्यम से प्रशासन ने समझाईश शुरू की । ग्रामीणो ने आरोपियो को सात दिन मे गिरफ्तार करने,परिवार मे किसी को सरकारी नौकरी देने व पांच लाख की आर्थिक सहायता देने की मांग रखी । प्रशासन की ओर से सकारात्मक आश्वासन मिलने के पश्चात ग्रामीण महिला के शव कोक उठाने व पोस्टमार्टम करवाने के लिये राजी हुए।शुक्रवार की सुबह देवली राजकीय चिकित्सालय मे मृतका का पोस्टमार्टम करवाया गया । पोस्टमार्टम के बाद जो तथ्य बताया गया जिसके अनुसार महिला की हत्या किसी रस्सी से गला घोट कर की गई व बाद मे कडे निकालने के लिये दोनो हाथो की कलई को धार दार हथियार से काटा गया । पुलिस ने अज्ञात लोगो के विरूद्ध हत्या व लूट का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।