फतेहपुर. नगर सेठ की नगर भ्रमण यात्रा के लिए आयोजन समिति के सदस्यों विधायक , व पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारीयों ने नगर भ्रमण के रास्ते पर पैदल मार्च

फतेहपुर। अग्रसेन भवन मे आयोजित खंड प्रभारी नियूक्त के लिए बैठक
फतेहपुर सीकर
ठाकूर जी की नगर भ्रमण यात्रा :श्रद्धालुओं को दर्शन देने निकलेगें नगर सेठ का प्रतिरूप
विधायक,एसडीम,डिप्टी सहित सभी विभाग के अधिकारीयों ने नगर भ्रमण के पुरे रास्ते किया पैदल मार्च
रंगोली से सजेगा नगर भ्रमण पुरा रास्ता ,
493 वें विराट महोत्सव को लेकर तीन दिन तक चलेगा कार्यक्रम आज से शुरू,
फतेहपुर। नगर सेठ की नगर भ्रमण यात्रा को लेकर मगंलवार को आयोजन समिति के सदस्यों विधायक , व पुलिस प्रशासन के तमाम अधिकारीयों ने नगर भ्रमण के रास्ते पर पैदल मार्च कर व्यवस्थाओं का जायाजा लिया। आयोजन समिति के सदस्यों ,विधायक हाकम अली खां,पुलिस उप अधीक्षक राजेश विधार्थी,एसडीएम दयानंद रूहेल,बिजली विभाग एईएन रविन्द्र बिजारणियां, कोतवाल गुर भुपेन्द्र सिंह, ईओ नूर मोहम्द, नगर परिषद सभापति मुस्ताक नजमी, एईएन प्रियदर्शना ने मगंलवार को गढ़ परिसर से मुख्य बाजार श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर ,श्री जानकी वल्लभ मन्दिर, रामचन्द्र नेवटिया स्कूल,ठलवा आश्रम, सगंम चौराहा पुराने सॅनेमा हॉल,बावड़ी गेट,आशाराम मन्दिर होते हुए केनरा, बैक भैरूजी मन्दिर से सब्जी मढी तक पैदल मार्च कर बीच रास्ते मे बिजली,पानी ,सड़क की समस्यों को सुधारने विशेष दिशा निर्दश दिये जगह'जगह बिजली विभाग के पोल के तार नीचें व अन्य केबल को विधूत पोल के उपर करने के निर्दशन,टुटी सड़कों की मरम्त, व पानी के लीक का सुधारने के निर्दश दिये। यात्रा शुरू होनें के साथ यातायात पुलिस नगर भ्रमण यात्रा के बीच रास्ते को सुचारू करेगी अन्य गलीयां बदं करेगी। आवार पशुओं व नगर भ्रमण के बाद तुरन्त सफाई के निर्दशन के लिए निर्दश मिलें करीब 5 से 7 जगहों पर पोल पर केबल,नेट, विधूत के तारों को उपर करने के निर्दश दिये। इस दौरान रमेश भोजक,चिन्टू धेलिया, रमेश शर्मा, अनूज सराफ, पार्षद भुवनेश भोजक,दीपक पीपलवा,कमल सैनी, मौजूद रहे।
शुक्रवार को नगर अराध्य देव श्री लक्ष्मीनाथ महाराज के 493 वें विराट महोत्सव को लेकर से भगवान श्री लक्ष्मीनाथ महाराज की नगर भ्रमण यात्रा पुर्णिमा को भव्य व दिव्य रूप से निकल रही है। बुधवार को देर रात मन्दिर के सभागार मे स्थानिय कलाकार भजनों की प्रस्तुती देगें गुरूवार को सुबह 9 बजे से महिलाएं भजनों की प्रस्तुीयां देगी। पुरे दिनभर धर्मिक कार्यक्रम होगे। भगवान श्री लक्ष्मीनाथजी महाराज की विराट महोत्सव की यात्रा को लेकर भक्तों के बीच उत्साह का माहौल बना हुआ है।
कई किलोमीटर लम्बी होगी नगर भ्रमण यात्रा
गढ़ प्रागंण से शुरू हुई यात्रा मे धर्म घ्वजार की पूजा अर्चना के बाद, बड़ी संख्या मे हााथी,घोड़ें उंट, गणेश जी की विधूत की झांकी,ठाकूजी जी महाराज की दरबान समेत पालकी,,बाहूबली हनूमान,श्री राम दरबार झांकी,बाहूबली शिवजी,श्री लच्क्षीजी विष्णू जी, शेषावतार मे,राधा— कृष्ण, की नृत्य झांकी,लडुड गोपाल झांकी,महिला भजन मंडली, बाके बिहारी जी महिलाओं के साथ बड़ी संख्या मे महिलांए,महाराष्ट्र का पूणेरी ढाल,,ठाकूर जी के साथ गुरूजीभोजक का रथ, संत सनिध्य श्री नरीहरीनाथ महाराज, ब्रळमलीन शेखावाटी के संत श्री रतिनाथ जी महाराज का रथ, ,शिव नंदी बारात,संतो का रथ, उज्जैन के झांझ वादक महाकाल की झाांकी, तिरूपति बालाजी, दुर्गा काली माता की झांकींया सुबह 8 बजे से गढ़ परिसर से मुख्य बाजार श्री लक्ष्मीनाथ मन्दिर ,श्री जानकी वल्लभ मन्दिर, रामचन्द्र नेवटिया स्कूल,ठलवा आश्रम, सगंम चौराहा पुराने सॅनेमा हॉल,बावड़ी गेट,आशाराम मन्दिर होते हुए केनरा, बैक भैरूजी मन्दिर से सब्जी मढी तक से श्री लक्ष्मीनाथ् ामन्दिर पहुचेगी।
यह है मान्यता
उज्जैन उसी तर्ज पर श्री लक्ष्मीनाथ् महाराज के मन्दिर को 493 वें वर्ष पुर्ण होनें पर नगर के लोग
शाही सवारी के रूप में नगर सेठ श्री लक्ष्मीनाथ जी महाराज के प्रतिरूप की नगर भ्रमण या.ा निकाल रहे है। निकलने का तर्क है कि वे प्रजा का हाल जानने जाते हैं। इस दौरान देवी देवताओं से भी उनका मिलन होता है। इसी तर्ज पर पहली बार शहर में शाही सवारी निकलेगी । 492 वे वर्ष पुर्ण होनें पर नगर के लोगों ने नगर भ्रमण या.ा निकाली जिसमें 50 हजार लोगों ने शिरकत की। फतेहपुर के प्रवासी दिल्ली,मुम्बई, सुरत, कोलकत्ता ,अहमदाबाद,आसम, सहित अन्य प्रान्तों से भी लोग इस यात्रा मे शिरकत कर विराट महोत्सव मे भाग लेगें।
लक्ष्मीनाथ मन्दिर कमेटी ने कार्यकर्ताओं को बांटी 13 खंडो मे जिम्मेदारीयां
फतेहपुर। श्री अग्रसेन भवन मे मंगलवार को मन्दिर कमेटी व आयोजक समिति सदस्यों की आम कार्यकर्ताओं के साथ बैठक हुई जिसमें 13 खंडों मे अलग— अलग विभाग बनाकर जिम्मेदारीयां सौपीं गई जिसमें सभी खंडों के कार्यकर्ता अलग — अलग दुप्प्टों के अलग— अलग कलर होगे। आयोजन को दिव्य भव्य बनाने के लिए कुछ खंडों के कार्यकर्ताओं ने अपने हिसाब से एक की कलर के ड्रेस मे नजर आयेगे। अध्यक्ष बाबूलाल झाालाणी, सचिव पवन खेडवाल ने कार्यकर्ताओं को जिम्मेदारी देकर कार्यक्रम को सफल बनाने की अपील की। कार्यक्रम के लिए क्विवंटल मण प्रसाद तैयार किया जा रहा है। इस दौरान पार्षद दिनेश बिंयाला, रोहित जोशी, शभुप्रसाद पारिक,रामवतार रूथंला,प्रियासू छकड़ा, सुरेश शर्मा, अमित सैनी, अंजू भोजक,मोनिका,दिव्या लालवाणी,सचिन सैनी, पकंज खेडवाल, किशोर जति,आशीष हिसारिया,गुटु नाई,राजू,अशोक सिलावट,राकेश, नितिन,नितेश,प्रशान्त,पार्षद सुमित सैनी, महेन्द्र चांदोलिया, अनिल गढवाल सहित अनेक कार्यकर्ता मौजूद रहे।