सब्जी थोक मंडी में प्रतिदिन 15 लाख की किसान लाते है सब्जी, 6.25 प्रतिशत के हिसाब से किसानों से वसूलते है प्रतिदिन93 हजार 750 रूपए, किसानों ने किया आंदोलन

सरदारशहर। शहर के बीकानेर रोड़ पर स्थित सब्जी थोक मंडी में पिछले कई वर्षो से किसानों की सब्जी पर 6.25 प्रतिशत आड़त ली जा रही थी। जिसका किसानों ने कृषि मंडी कार्यालय में क्रय-विक्रय सहकारी समिति के चेयरमैन लालचंद छीरंग के नैतृत्व में सब्जी विक्रेता किसानों ने विरोध प्रदर्शन करते हुए कहा कि सब्जी थोक मंडी में किसानों से आड़त के नाम पर पिछले कई वर्षो से 6.25 प्रतिशत आड़त ली जा रही है। जबकि नियम यह है कि किसान के किसी प्रकार की आड़त नहीं लगनी चाहिए। समिति के चेयरमैन छीरंग ने कहा कि मंडी में प्रतिदिन 15 लाख की सब्जी किसान लाते है। किसानों से 6.25 प्रतिशत के हिसाब से प्रतिदिन 93 हजार 750 वसूली की जा रही है। एक महिने में किसानों से आड़त के नाम पर 28.12 लाख रूपए वसूले है। यह खेल पिछले कई वर्षो से चल रहा है।किसानों की समस्या सुनते हुए मंडी सचिव कमलकिशोर सोनी ने सब्जी विक्रेताओं से कहा कि आज के बाद किसी भी किसान से आड़त के नाम पर पैसे काटे तो मंडी में लाइसेंस को रद्द कर दिया जायेगा। उन्होने कहा कि मैने अभी ही मंडी का चार्ज लिया है।अब ऐसा नहीं होगा। इसके बाद किसान शांत हुए। जीवणदेसर के किसान राजेंद्र जाट ने बताया कि प्रशासन की ढिलाई के कारण किसानों के आड़त लग रही है और किसानों से मंडी टैक्स भी वसूला जाता है। जबकि नियम यह है कि किसान से आडत ले नहीं सकते। यहां पर गलत हो रहा है। सब्जी मंडी के व्यापारियों ने मंडी परिसर में पानी की व्यवस्था सुचारू रूप से चालू करवाने की मांग की। इस मौके पर सब्जी मंडी अध्यक्ष श्यामलाल सैनी, सफी खान, फारूक खान, बाबू हाजी, राजेंद्र छीरंग, गौरधन कुल्हरी, परमेश्वरलाल जाखड़, दयाशंकर सैनी, पंपू सिंधी, याबुब चौधरी, शोखत खान, श्रवण कुमार, श्यामलाल आदि उपस्थित रहे।