जाट महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार 

Oct 15, 2023 - 15:58
 0

डाॅ भावरिया आईटी प्रकोष्ठ नीमकाथाना जिला अध्यक्ष व
मूंड खंडेला तहसील अध्यक्ष मनोनीत 

कांवट, राजस्थान जाट महासभा की कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए प्रदेशाध्यक्ष राजाराम मील ने राजस्थान के अनेक पदाधिकारी को नियुक्ति पत्र देकर जिम्मेदारी दी है। जिसमें डॉ. मान सिंह भावरियां पुत्र भागीरथ सिंह भावरिया राज एक्सरे को राजस्थान जाट महासभा आईटी प्रकोष्ठ के जिला नीमकाथाना अध्यक्ष के पद पर मनोनीत किया है। वहीं घसीपुरा कांवट निवासी एडवोकेट प्रकाश चंद मूंड पुत्र  शिशुपाल मूंड को राजस्थान जाट महासभा के सीकर जिले के खण्डेला तहसील अध्यक्ष के पद पर मनोनीत कर संगठन में जिम्मेदारी दी है। इस जिम्मेदारी पर प्रशंसकों ने डाॅ भावरिया व एडवोकेट श्री मूंड को बधाई देकर प्रशंता व्यक्त की है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।