दिव्यांग छात्र-छात्राओं की मदद के प्रयास सराहनीय-मालवीय

May 20, 2023 - 14:32
 0
दिव्यांग छात्र-छात्राओं की मदद के प्रयास सराहनीय-मालवीय


बिजौलियां(जगदीश सोनी)। कुकडेश्वर महादेव मंदिर परिसर छोटी बिजौलियां में दिव्यांगजनों को समर्पित अंत्योदय फाउंडेशन मुम्बई के माध्यम से ठग परिवार द्वारा स्व.मीनाक्षी जैन की पुण्य स्मृती मे सरकारी स्कूल मे अध्ययनरत दिव्यांग छात्र-छात्राओं की मदद के लिए पोस्टर विमोचन किया गया।मुख्य अतिथि व पोस्टर विमोचन कर्ता प्रदेश कांग्रेस कमेटी सदस्य व पूर्व प्रधान गोपाल मालवीय ने इस अनूठी पहल के लिए ठग परिवार को बधाई दी व अपने उद्बोधन मे प्रतिमाह की जाने वाली मदद की सराहना की।इस मौके पर ठग परिवार के सदस्य एंव ग्रामवासी उपस्थित रहे।साथ ही गोमा बाई  नेत्रालय का फॉलोअप शिविर भी रखा गया। जिसमें 9 अप्रैल को आयोजित हुए  निःशुल्क नेत्र परीक्षण व ऑपरेशन शिविर में  आए रोगियों  के आंखों के ऑपरेशन का परीक्षण किया गया।प्रबन्धक मुकेश मेहता ने बताया की सभी ऑपरेशन सफल हुए है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।