गढ़ स्थित जनाना अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग

Jun 26, 2023 - 16:06
 0
गढ़ स्थित जनाना अस्पताल में आवश्यक सुविधाएं उपलब्ध करवाने की मांग

 
चूरू। एकता मंच चूरू की ओर से शहर के मध्य प्राचीन गढ़ स्थित जनाना अस्पताल में महिलाओं के स्वास्थ्य एवं प्रसुति संबंधित व्यवस्थाएं सृजित करने की मांग की है। 
मंच जिलाध्यक्ष विनोद राठी ने बताया की चूरू शहर के मध्य गढ़ स्थित डिस्पेंसरी में 31 दिसंबर 2022 को डॉ सुशीला जोशी के सेवानिवृत्त होने के बाद से यहां  प्रसव सुविधा बंद पड़ी हुई है। जबकि इस हॉस्पिटल से चूरू की आधी आबादी चिकित्सा सुविधा प्राप्त करती है फिर भी महिलाओं प्रसव संबंधित समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। बार-बार सूचित करने के बाद में भी इस तरफ चिकित्सा विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है.। यहां चिकित्सकों की नियुक्ति तो की गई है लेकिन अभी तक गायनिक चिकित्सक नियुक्त नहीं हुआ जिसके कारण प्रसव से संबंधित समस्या आ रही है।  मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य ने बताया की  चूरू शहर में गायनिक चिकित्सकों की कमी के कारण वह गढ़ स्थित जनाना अस्पताल में प्रसव्  व्यवस्था को अनुमति नहीं दे सकते अगर उनके पास चार गायनिक चिकित्सक और आ जाते हैं तो जल्दी ही गढ़ स्थित अस्पताल में पहले की तरह प्रसव्  व्यवस्था शुरू हो जाएगी. जिसका लाभ संपूर्ण चुरू वासियों को मिल सकेगा। मंच के कार्यकर्ताओं ने चूरू विधायक राजेंद्र राठौड़ और सांसद राहुल कस्वा को इस विषय में जल्दी ही संज्ञान लेने पर जोर दिया। यदि जल्दी ही गढ़ स्थित  जनाना अस्पताल में प्रसव व्यवस्था शुरू नहीं होती है तो चूरू एकता मंच के द्वारा बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।