खनिज व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिए जाने की मांग

Oct 19, 2024 - 22:20
 0

 
बिजौलियां। खान एवं भू विज्ञान विभाग खनन व्यवसायियों की समस्या समाधान हेतु शुक्रवार को  उदयपुर में खान एवं पेट्रोलियम विभाग के प्रमुख शासन सचिव टी.रविकांत की अध्यक्षता में आयोजित संगोष्ठी में ऊपरमाल पत्थर खान व्यवसायी संघ द्वारा खनिज व्यवसाय को उद्योग का दर्जा दिए जाने की मांग की गई।संघ के प्रवक्ता रामप्रसाद विजयवर्गीय ने बताया कि 
इसके साथ ही बिजौलियां क्षेत्र में खातेदारी भूमि में खनिज सेण्डस्टोन के क्वारीलाइसेन्स आवंटन में न्यूनतम सीमा आधा हैक्टेयर किए जाने और खातेदारी भूमि में खनिज सेण्डस्टोन के क्वारीलाइसेन्स  आवंटन में भूमि की किस्म की बाध्यता लागू करने के  आदेश को अविलम्ब वापस लिए जाने की मांग भी की गई।साथ  ही खनिज व्यवसायियों की समस्याओं से भी अवगत करवाया गया। प्रमुख शासन सचिव टी. रविकांत  द्वारा खनन क्षेत्र की समस्याओं के समाधान हेतु आश्वस्त किया गया।कार्यक्रम में  आरएसएमएम के प्रबंध निदेशक  भगवती प्रसाद कलाल, खान विभाग के अतिरिक्त निदेशक  दीपक तंवर सहित खान विभाग के आला अधिकारी मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।