हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग, शाम तक नहीं किया अंतिम संस्कार चार आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

सुजानगढ़ (नि.सं.)। स्थानीय वाल्मिकी बस्ती में स्थित राजकीय विद्यालय संख्या 6 के पास 11 अप्रेल की रात्रि को दो पक्षों के बीच हुए झगड़े के मामले में एक व्यक्ति की उपचार के दौरान जयपुर में मृत्यु हो गई। इस सम्बंध में कोतवाली पुलिस थाने में 14 अप्रेल को आठ लोगों के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज करवाया गया था। घायल सुनील चांवरिया (38) की उपचार के दौरान गत दिवस को जयपुर में मृत्यु हो गई। जिसके बाद आज सुबह परिजन शव को लेकर सुजानगढ़ पहुंचे और केंद्रीय बस स्टेंड पर शव को गाड़ी में ही रखकर आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग करने लगे।
जिस पर कोतवाली पुलिस थाने के सब इंस्पेक्टर दलीपसिंह ने परिजनों से समझाईश की। लेकिन परिजन मुख्य आरोपियों को तुरंत गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे। मौके पर पार्षद तरूण सियोता और मृतक के परिवार के अनेक लोग मौजूद रहे और आखिरकार परिजन शव को घर ले जाने पर राजी हुए। लेकिन परिजनों ने कहा है कि मामले में सभी आरोपियो की गिरफ्तारी नहीं हो जाती, तब तक शव का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे।
उपखंड अधिकारी के पास लगाई गुहार -
पीड़ित पक्ष के लोग इस मामले को लेकर उपखंड अधिकारी मूलचंद लूणिया के पास पहुुंचे। जहां पर डीएसपी रामप्रताप विश्नोई की मौजूदगी में समझौता वार्ता की गई। लेकिन परिजन आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग पर अड़े रहे और बात नहीं बनी। शाम तक शव का अंतिम संस्कार नहीं हो पाया।
चार आरोपियों को किया गया गिरफ्तार -
इस मामले में डीएसपी रामप्रताप विश्नोई ने बताया कि प्रकरण में 4 आरोपियों खेमचंद, लालचंद, मुरली और अजय को पुलिस ने गिरफ्तार लिया है। अन्य आरोपियों की पुलिस तलाश कर रही है।
इनके खिलाफ दर्ज हुआ था मुकदमा -
इस मामले में एक महिला द्वारा आठ लोगों के विरूद्ध मुकदमा दर्ज करवाया गया था। मुरली सियोता, अजू सियोता, खेमा, पूर्ण सियोता, नानू सियोता, लालचंद, गणेश सियोता, प्रकाश सियोता निवासीगण सुजानगढ़ पर घर में घुसकर लाठियों सरियों से मारपीट करने का आरोप लगाया था।