सिर्फ़ जनता को सपने दिखाने वाला बजट- रामलाल

Feb 10, 2023 - 16:00
 0
सिर्फ़ जनता को सपने दिखाने वाला बजट- रामलाल

 शर्माचौमूँ निस। राजस्थान सरकार द्वारा पेश किए गए बजट को लेकर विधायक रामलाल शर्मा ने अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि यह बजट लोकलुभावना और चुनावी बजट है। यह बजट सिर्फ़ जनता को सपने दिखाने वाला है। इस बजट की क्रियान्वित धरातल पर एक प्रतिशत भी नहीं होने वाली है। किसानों का फसल खराबा और बेरोज़गार युवाओं को निराश करने वाला बजट है। बजट में चौमूँ विधानसभा की पूर्णत उपेक्षा की गई है। मेट्रो, बिसलपुर का पानी, सीवरेज अतिमहत्वपूर्ण आवश्यकता थी। इस बजट में उनके लिये एक शब्द भी नहीं लिया गया है। जिससे चौमूँ की जनता का अपमान हुआ है। पिछले बजट में सामोद वीर हनुमान जी तक एक लग्ज़री बस चलाने की घोषणा की गई थी जो घोषणा आज तक भी अधूरी है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।