भाजपा नगर मंडल ने डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी की पुण्यतिथि मनाई

Jun 23, 2024 - 18:10
 0

शाहपुरा।भारतीय जनता पार्टी नगर मंडल द्वारा उम्मेद सागर चौराया पर स्थित डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी स्मारक पर उनकी पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि अर्पित की। नगर अध्यक्ष राजेंद्र बोहरा के नेतृत्व में जन संघ के संस्थापक और राष्ट्रवादी नेता डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की तस्वीर पर माल्यार्पण कर पुण्यतिथि मनाई गई।पालिका पूर्व चेयरमैन कन्हैयालाल धाकड़ ने डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी की जीवनी के बारे में बताया तथा उनके द्वारा किए गए अमूल्य कार्यों को अपनाते हुए उनके आदर्शों का अनुसरण करने की आवश्यकता जताई।इस दौरान नगर महामंत्री महावीर सैनी,सीताराम बेरवा, जितेंद्र पाराशर, नगर उपाध्यक्ष लादूराम खटीक, विट्ठल शर्मा, जिला उपाध्यक्ष अविनाश जीनगर, पंकज सुगंधी, पूर्व नगर अध्यक्ष रमेश मारू, चंद्र प्रकाश चौधरी, विमल झंवर, पूर्व पार्षद रामप्रसाद पारीक, पूर्व उप प्रधान बजरंग सिंह राणावत, पूर्व पार्षद दीपक पारीक, पवन सुखवाल, राजाराम पोरवाल, चेतन वैष्णव, केशव सिंह, खुशीराम आचार्य  कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।