दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासियों के उत्पीड़न की रोकथाम की भीम आर्मी ने केन्द्र व राज्य सरकार से की मांग कलक्टर को दिया राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन

चूरू। भीम आर्मी भारत एकता मिशन व आजाद समाज पार्टी चूरू की ओर से शुक्रवार को दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासियों के उत्पीड़न की रोकथाम की मांग को लेकर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन जिला कलक्टर को सौंपा।
आजाद समाज पार्टी के तहसील अध्यक्ष कृष्ण रॉयल, मुकेश इंदौरा तथा पार्टी कार्यकर्ताओं की ओर से दिए गए ज्ञापन में कहा गया है कि केन्द्र व राजस्थान सरकार दलित, अल्पसंख्यक व आदिवासियों के उत्पीड़न की घटनाओं की रोकथाम में विफल रही है। ज्ञापन में दिल्ली के जंतर-मंतर पर महिला पहलवानों के साथ हुए अत्याचार पर चिंता व्यक्त करते हुए केन्द्र से इस पर कड़ी कार्रवाई करने की अपेक्षा की है। राष्ट्रपति को दिए गए ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान में 2अप्रैल 2018 को आन्दोलनकारियों के खिलाफ हुए मुकदमें वापस लेने की मांग की है। साथ ही एसीएसटी अत्याचार निवारण अधिनियम में हुए संशोधन की अनुपालना करने तथा राजस्थान में दलित, आदिवासियों और महिलाओं के उत्पीड़न की घटनाओं को रोकने तथा उनके सम्मान व अधिकारों की रक्षा के लिए कानून बनाने की मांग की गई। ज्ञापन के माध्यम से राजस्थान में हुई घटनाओं की जांच के लिए एसआईटी गठित करने की मांग की। ज्ञापन देनेवालों में अनेक कार्यकर्ता शामिल थे।