भानीपुरा पुलिस ने 150 किलो डोडा पोस्त सहित एक आरोपी गिरफ्तार, लहसुन के निचे छिपाकर ले जा रहे थे डोडा पोस्त

सरदारशहर। उपखंड इलाके के भानीपुरा पुलिस ने मेगा हाईवे पर नाकाबंदी के दौरान एक ट्रक से 150 किलो डोडा पोस्त छीलके सहित 1 तस्कर को गिरफ्तार किया है। रविवार को भानीपुरा पुलिस थाना अधिकारी गौरव खिड़िया ने बताया कि पुलिस ने शनिवार देर रात को मेगा हाईवे पर नाकाबंदी कर रखी थी। इसी दौरान पंजाब नंबर के ट्रक को रोकने का कहा तो ट्रक चालक ने ट्रक को रोका नहीं ओर भागने लगा। पिछाकर ट्रक को पकड़ा गया। ट्रक की तलाशी ली गई तो ट्रक में रखे लहसुन के कट्टों के नीचे डोडा पोस्त छिलका मिला। पुलिस ने ट्रक चालक आरोपी जसवीर सिंह पुत्र रणजीत सिंह जाति मजबी सिख निवासी हर रायपुर पुलिस थाना नया वाला जिला बठिंडा पंजाब को गिरफ्तार किया गया। भानीपुरा पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ अधिनियम के तहत डोडा पोस्त छीलके सहित ट्रक को जब्त कर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी।