भामाशाह नें पंचायत भवन में वाटर कूलर व ए.सी भेंट किया

Jun 11, 2024 - 19:57
 0


खेतड़ी। बबाई उपतहसील के रामकुमारपुरा ग्राम पंचायत को  क्षैत्र के भामाशाह रमेश कुमार गिराटी  नें पंचायत में आनें वाले आमजन की सुविधार्थ ठंडे पेयजल के लिए वाटर कूलर व भवन के लिए ए.सी भेंट किया। इस पूनित कार्य के लिए, पंचायत की ओर से भामाशाह गिराटी  का ससम्मान धन्यवाद किया गया। इस अवसर पर - पंचायत भवन में - सरपंच प्रतिनिधि विजेश सैनी, ग्राम विकास अधिकारी सुनील कुमार, कनिष्ठ सहायक बाबुलाल बबेरवाल, नरेश जांगिड़, दिलीप जांगिड़ सहित दर्जनों लोग मौजुद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।