राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन

Sep 6, 2023 - 16:14
 0

राजगढ़। लुपिन ह्यूमन वेलफेयर एण्ड रिसर्च फाउंडेशन के द्वारा राजगढ़ ब्लॉक के ग्राम रूपबास आंगनवाडी केन्द्र पर राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य महिलाओ एवं शिशुओ को पोषण हेतु स्वच्छता के बारे में ग्रामीण महिलाओ को जागरूक करना है कार्यक्रम में संस्था के कार्यक्रम प्रभारी संजय शर्मा ने बताया की कम लागत से पोषण खाद्य सामग्री व सामग्री से रंगोली महिलाओ से तैयार करवाकर प्रतियोगिता आयोजित की गई जिसके अन्तर्गत संस्था द्वारा 06 महिलाओ को पुरूस्कार वितरण किए।
शिशु एवं महिलाओं को पोषण सप्ताह  कार्यक्रम में महिलाओं को बच्चे के जन्म से 6 माह तक मां का दूध पिलाना चाहिए एवं 6 माह बाद दूध, दलिया, अन्न आदि खिलाना चाहिए तथा स्वच्छता रखनी चाहिए आदि के बारे में  विस्तार से जानकारी दी गई
संस्था की एएनएम संजना चौधरी ने बच्चो के टीकाकरण,पोषण, आहार के बारे विस्तार से जानकारी दी गई कार्यक्रम में रा ऊ प्रा वि, रूपबास के प्रधानाध्यापक प्रवीण यादव, महिला बाल विकास विभाग की सुपरवाइजर मोना आंगनवाडी कार्यकर्ता सुनीता सैनी, संस्था के ब्लॉक कॉर्डिनेटर नरेश शर्मा, मोबिलाइजर पंकज सैनी व 60 से अधिक ग्रामीण महिलाओ ने भाग लिया कार्यक्रम में सभी महिलाओं व स्कूल के बच्चों को पोषण किट वितरण किए गए।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।