भाजपा जिला संयोजक व सह संयोजक की घोषणा, चौहान, विश्नोई व सिंह बने संयोजक।

भीलवाड़ा/ भाजपा राष्ट्रीय सदस्यता अभियान विभाग के प्रदेश संयोजक राजेश गुर्जर की सहमति से जिला संगठन प्रभारी रतनलाल गाडरी एवं भाजपा जिलाध्यक्ष लादूलाल तेली ने राष्ट्रीय सदस्यता अभियान के एक जिला संयोजक व तीन सहसंयोजक की घोषणा की है। भाजपा जिला मीडिया प्रभारी महावीर समदानी ने बताया कि जिला संयोजक राष्ट्रीय अभियान के हरजीराम गुर्जर ने जिला सहसंयोजक राष्ट्रीय अभियान के मणिराज सिंह, प्रेम बिश्नोई, रेखा चौहान के नाम की घोषणा कि है और उन्हें भाजपा की रीति नीति से कार्य करने के निर्देश देते चुनावों में सक्रियता से अपनी भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए भी कहा है।