आदूराम मेघवाल ने किया चौहटन विधानसभा क्षेत्र का दौरा

Apr 19, 2023 - 15:50
May 27, 2023 - 14:55
 0

चौहटन/भाजपा पूर्व जिलाध्यक्ष आदूराम मेघवाल बुधवार को चौहटन विधानसभा के दौरे पर रहे मेघवाल ने पंवारिया तला में बगताराम मनमोड़ा के माताजी के स्वर्गवास पर व लीलसर में कैप्टन भगवानसिंह राठौड़ के स्वर्गवास पर आयोजित सामाजिक कार्यक्रम में शामिल हुए इसके तहत मेघवाल ने बामणोर में देवराज बेनीवाल, भूणिया में भानाराम लेगा के पिताजी, केकड़ में धूड़ाराम सुथार, बामरला में दानाराम मेघवाल के माताजी, चितरड़ी में नारणाराम खीचड़ के माताजी, पनोरिया में भींयाराम सियाग, हुकमीदान चारण व बाबूलाल प्रजापत, खारी में वालाराम बलियार के माताजी, पोकराराम पुनिया, पुराराम नेहरा के सुपुत्र व शिवाराम मेघवाल के स्वर्गवास के बाद उनके निवास स्थान पर पहुंच शोकसंतप्त परिवारों के प्रति अपनी संवेदना प्रकट की ।

इस दौरान भाजपा कार्यकर्ताओं से मुलाकात करते हुए संगठनात्मक विषयों पर चर्चा की व आमजन से रूबरू होते हुए जनसुनवाई की ।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।