दुकानदार सहित दो लोगों पर एकराय होकर कुल्हाड़ी व सरियों से जानलेवा हमला करने व गल्ले से रूपये लूट कर ले जाने का आरोप, 11 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज

सादुलपुर,। राजगढ कस्बे के वार्ड 30 गीगा चौक में बीती रात्रि को 11 आरोपियों द्वारा दुकान पर बैठे दुकानदार व उसके भाई पर कुल्हाड़ी व सरियों से मारपीट कर जानलेवा हमला करने एवं दुकान के गल्ले से पाँच हजार रूपये लूट कर ले जाने के आरोप का मामला सामने आया है। वहीं घटना में कुल्हाड़ी से सरियो से मारपीट में घायल दुकानदार व उसके भाई को गंभीर घायलावस्था में कस्बा राजगढ के सरकारी अस्ताल में लाया गया, लेकिन दोंनो की हालात गंभीर होने पर उन्हें हायर सैंटर चूरू रैफर कर दिया गया, जहाँ उनका उपचार जारी है। वहीं घटना को लेकर शुक्रवार सुबह आसीफ पुत्र कासम अली बडग़ुर्जर व्यापारी उम्र 41 साल निवासी वार्ड नं. 30 कस्बा राजगढ ने राजगढ थाने में मामला दर्ज करवाया है। वहीं राजगढ थाने में आसीफ ने दर्ज बताया कि उसके भाई इमरान ने कस्बा राजगढ के गीगा चौक वार्ड 30 में हाजी जमालुदीन की दुकान किराये पर ले रखी है तथा 06 जुलाई 2023 की रात्रि के करीब 11.55 पी.एम. पर उसका भाई अपनी दुकान पर बैठा हिसाब कर रहा था तथा उसके भाई के पास साजिद पुत्र अकबर अली भी बैठा था। आरोप है तभी अचानक ही आरोपी अकबर अली पहाडख़ानी, फारूख पहाडख़ानी, युनस पहाडख़ानी, खातुन पहाडख़ानी, दाऊद पहाडख़ानी, जावेद पुत्र मजीद पहाडख़ानी, उमर पुत्र असगर अली पहाडख़ानी, फैसल पुत्र अकबर अली पहाडख़ानी, अब्बास पुत्र यासीन पहाडख़ानी, इमरान पुत्र मजीद पहाडख़ानी, आदिल पुत्र असगर पहाडख़ानी अपने हाथों में घातक हथियार कुल्हाड़ी व लोहे के सरिये लेकर उसके भाई की हत्या करने के इरादे से दुकान में घूस गये और उसके भाई पर जानलेवा हमला कर उसके भाई के साथ मारपीट करनी शुरू करदी तथा दुकान पर बैठे साजिद के साथ भी मारपीट की। आरोप है कि युनस पहाडख़ानी ने उसके भाई इमरान के सिर में लोहे के सरिये से हमला किया, जिससे उसके भाई का सिर फट गया और खून बहने लगा तथा जावेद पहाडख़ानी ने उसके भाई के पास बैठे साजिद के सिर में कुल्हाड़ी से चोट मारी, जिससे उसका सिर फट गया और खून बहने लगा तथा दुकान के गल्ले में रखे हुए पाँच हजार रूपये लूट कर ले गये, खातून ने उसके भाई के कमर में डण्डे से मारपीट की, जिससे इमरान व साजिद के गंभीर चोटे आई। तभी आस पड़ौस के लोग दौडक़र आये, जिन्होंने बीच बचाव कर दोनों को बचाया। घटना के बाद उन्हें गंभीर घायल अवस्था में सरकारी अस्पताल राजगढ उपचार हेतु लेकर गये, जहाँ चिकित्सकों ने उसके भाई इमरान व साजिद को उपचार हेतु गंभीर हालात में चूरू रैफर कर दिया, जहां वे उपचाराधीन हैं। राजगढ थाना पुलिस ने हत्या के प्रयास सहित अन्य धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ कर दिया है।
फोटो-01-02 राजगढ कस्बे के वार्ड 30 गीगा चौक राजगढ में सरियों व कुल्हाड़ी से मारपीट के घायल उपचाराधीन इमरान व साजिद अली