मन्दिर ट्रस्ट सचिव की तानाशाही,श्रद्धालुओं के बैठने की बेंचों को बेवजह हटाया

बिजौलियां(जगदीश सोनी)।तिलस्वां महादेव में यात्रियों के बैठने के लिए ग्राम पंचायत द्वारा लगाई गई बैंच को मन्दिर ट्रस्ट सचिव द्वारा बेवजह हटा दिए जाने से सरपंच समेत श्रद्धालुओं में नाराजगी हैं।सरपंच कैलाश रेगर ने बताया कि दर्शनार्थ आने वाले यात्रियों की सुविधा के लिए ग्राम पंचायत द्वारा अहीर समाज के दरवाजे के पास बैठने की बैंच लगाई गई थी।ट्रस्ट सचिव मांगीलाल धाकड़ द्वारा मनमर्जी करते हुए मंगलवार रात्रि को इन बेंचों को हटा दिया गया।सरपंच रेगर ने मांगीलाल पर तानाशाह रवैये का आरोप लगाते हुए कहा कि ये हमेशा ही ग्राम पंचायत के विरोध में रहता आया हैं।इसे लेकर जिला कलक्टर और उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन सौंप कर विरोध दर्ज करवाया जाएगा।साथ ही ट्रस्ट के चुनाव करवाने की मांग भी की जाएगी।