27 couples became partners in the mass marriage conference of Meena Samaj

Apr 23, 2023 - 15:43
 0
27 couples became partners in the mass marriage conference of Meena Samaj


बिजौलियां(जगदीश सोनी)।सीताकुंड में आयोजित मीणा समाज का 17 वें  सामूहिक विवाह सम्मेलन में 27 जोड़े परिणय सूत्र में बंधे। सुबह गाजे-बाजे के साथ बिंदौली निकाली गई। तोरण, वरमाला के बाद पाणिग्रहण संस्कार हुआ। इस मौके पर पूर्व प्रधान एवं भामाशाह कैलाश चन्द्र मीणा  ने कहा कि सामूहिक विवाह सम्मेलन से समाज में व्याप्त विभिन्न कुरीतियों व फिजूलखर्ची को रोका जा सकता हैं। मीणा ने समाजजनों से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को गति देने का आह्वान किया। खनि अभियंता पन्ना लाल मीणा ने  बताया कि कमेटी की तरफ 10 वीं व  12 वीं कक्षा में 75 प्रतिशत से अधिक अंक लाने वाली छात्राओं को सम्मानित किया गया। विवाह सम्मेलन के लिए समाज के भामाशाहों ने आर्थिक सहयोग प्रदान किया। प्रत्येक जोड़े को चांदी के पायजेब, मंगलसूत्र सहित अन्य सामग्री दी गई।
 इस मौके पर शंकर लाल मीणा, जगदीश मीणा मेनाल, नरेश मीणा , हरलाल ,सोजी राम , कैलाश चंद्र , राजूलाल , प्रभुलाल बेनाड़ा, प्रकाश मीणा, कैलाश चंद्र, रतिराम , पन्नालाल , वेदराज , जगदीश चंद्र, शंकर लाल, मयंक , उमेश , मदन लाल , राजेश , ओम प्रकाश , रणजीत , लेखराज मीणा मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।