203 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को बांटे ऊनी वस्त्र

Nov 28, 2024 - 20:34
 2
203 जरूरतमंद छात्र-छात्राओं को बांटे ऊनी वस्त्र


बिजौलियां।साँवललाल पुरोहित धार्मिक एवं पूर्त न्यास और नन्दूबाई-सरजूबाई धार्मिक एवं पूर्त न्यास के संयुक्त तत्वावधान में सर्दी से बचाव हेतु जरूरतमंद  छात्र-छात्राओं को ऊनी जर्सी वितरण समारोह राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चांदजी की खेड़ी में हुआ। समारोह में चांदजी की खेड़ी पंचायत के समस्त सरकारी विद्यालयों में अध्ययनरत 203 छात्र-छात्राओं को ऊनी जर्सीयां वितरित की गई।इस मौके पर राजकीय उ. मा. विद्यालय चांदजी की खेड़ी के प्रधानाचार्य  पारस  शर्मा, समस्त स्टाफ, चांदजी की खेड़ी के गणमान्य नागरिक और न्यास के प्रबन्ध न्यासी कमलेश कुमार सनाढ्य व न्यासी भवानी शंकर पाराशर मौजूद रहे।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।