1440 करोड़ के निवेश का होगा एमओयू, 71 इकाइयों से ली सहमति

Nov 26, 2024 - 22:03
 0
1440 करोड़ के निवेश का होगा एमओयू, 71 इकाइयों से ली सहमति


- जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट
जयपुर टाइम्स 
झुंझुनूं। जिला स्तरीय राइजिंग राजस्थान इन्वेस्ट समिट का आयोजन 29 नवंबर को किया जाएगा। यह इन्वेस्ट समिट जिला प्रशासन, जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र और रीको इकाई कार्यालय कि ओर से चावो वीरो ट्रस्ट बगड़ में आयोजित की जाएगी। इन्वेस्ट समिट 71 इकाइयों से एमओयू के लिए सहमति ली जा चुकी है। जिससे जिले में 1440 करोड़ का एमओयू किया जाएगा। जिला उद्योग अधिकारी अभिषेक चोपदार ने बताया कि विनिर्माण व सेवा क्षेत्र में उद्यम स्थापित करने वाले उद्यमियों के साथ एमओयू की कार्रवाई की जाएगी। जिला कलेक्टर रामावतार मीणा ने बताया कि अभी तक जिला उद्योग व वाणिज्य केन्द्र कि ओर से 71 इकाइयों से एमओयू के लिए सहमति ली जा चुकी है। जिससे जिले में 1440 करोड़ का निवेश तथा प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 8000 व्यक्तियों को रोजगार सृजित होगा।
राज्य स्तर पर विभिन्न विभाग व ब्यूरो ऑफ इनवेस्ट प्रोमोशन से 51 एमओयू हस्ताक्षरित किए गए हैं। इससे जिले में 38 हजार करोड़ का निवेश और प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 1 लाख लोगों को रोजगार सृजित होगा। इस प्रकार से जिले में लगभग 39 हजार 400 करोड़ रुपए का निवेश व 1 लाख 10 हजार व्यक्तियों को प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार के अवसर सुलभ होंगे। जिला उद्योग केन्द्र के महाप्रबंधक अभिषेक चोबदार ने बताया कि एमओयू किए जाने वाली मुख्य मुख्य इकाइयों में एसीसी लिमिटेड व एसीसी सीमेंट प्रा.लि. की ओर से 3,500 व 300 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा। स्टॉकवेल सोलर सर्विसेज की ओर से 3750 करोड़ व डेटन नेचुरल रिसोर्सेज प्रा.लि. की ओर से 4500 करोड़ रुपए का निवेश सौर ऊर्जा क्षेत्र में किया जाएगा। सखी महिला मिल्क प्रोड्यूसर कम्पनी लिमिटेड की ओर से वृहद् स्तर की डेयरी की स्थापना की जाएगी। जिसमें लगभग 550 करोड़ रुपए का निवेश किया जाएगा।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।