-विवेकानंद के जीवन चरित्र से परिचय कराने की अभिनव पहल
अजित-विवेक संग्रहालय परिदर्शन व प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता शुरू
जयपुर टाइम्स
खेतड़ी। रामकृष्ण मिशन खेतड़ी में मूल्य शिक्षा प्रसार व संवर्धन कार्यक्रम के अंतर्गत युगपुरुष स्वामी विवेकानंदजी के जीवन चरित्र व उनके प्रेरणादायी विचारों से परिचय कराने के लिए रामकृष्ण मिशन विवेकानंद स्मृति मंदिर, खेतड़ी की ओर से सभी माध्यमिक स्कूलों के छात्र-छात्राओं के लिए मंगलवार को 'अजित-विवेक संग्रहालय परिदर्शन एवं प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता' का शुभारंभ रामकृष्ण मिशन, खेतड़ी के सचिव स्वामी आत्मनिष्ठानंद महाराज की ओर से किया गया। इसके अंतर्गत सभी स्कूलों के कक्षा 8 से 10 के मेधावी छात्रों को ‘अजित-विवेक संग्रहालय’ का निःशुल्क परिदर्शन कराया गया और इस पर आधारित एक वृत्तचित्र प्रदर्शित किया गया। प्रश्नोत्तर प्रतियोगिता से उनकी निरीक्षण शक्ति की परख की गई। अंत में सभी सहभागी स्कूलों को रामकृष्ण मिशन की ओर से स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया और विजेता छात्र-छात्राओं को पुरस्कृत किया गया। इस कार्यक्रम के दौरान राजकिय जयसिंह स्कूल, राजकीय बालिका विद्यालय, सरस्वती पब्लिक स्कूल, कानोडीया पब्लिक स्कूल ने बच्चों ने भाग लिया। स्वामी प्रशांतानंद महाराज, स्वानमी शुभगानंद महाराज, राजेन्द्र यादव, रामस्वंरूप महरानिया, मंजु कुमावत, कविता गुर्जर, प्रियंका, सुरेश भावरीया, राजेश कुमावत, चन्द्रय मोहन, क़ष्ण कुमार आदी लोग मौजूद रहे।