- नगर परिषद अधिकारी है मौन, आमजन की सुने कौन

Oct 21, 2024 - 22:07
 0


-  
डेढ़ माह से सड़क पर पड़ा हवेली का मलबा, नीचे दबी पड़ी है तीन मोटर साईकिल
जयपुर टाइम्स 
सरदारशहर। शहर के सब्जी मंडी के पीछे सुआदेवी टांटिया स्कूल के सामने वाले मुख्य रास्ते पर 10 अगस्त को 90 साल पुरानी हवेली अचानक गिर गई थी। लेकिन आज 41 दिन बीतने के बाद भी हवेली मालिक व नगरपरिषद की ओर से मुख्य सड़क पर पड़ा हुआ हवेली का मलबे को नहीं हटाने से ऑटो, कार सहित अन्य गाड़ियों का आवागमन पूरी तरह से बंद पड़ा हुआ है। यह अंधेर नगरी चौपट राजा वाली कहावत चरितार्थ कर रहा है। दुकानदार कासम खान ने बताया कि इस हवेली की दिवार के मलबे के नीचे तीन मोटरसाईकिल भी दबी हुई है। मोटरसाईकिलों के मालिकों की ओर से कई बार हवेली के मालिक को मलबा हटाने के लिए कई बार बोला गया है लेकिन कोई सुनवाई नहीं हो पाई है। मजबूर होकर आंदोलन करना पड़ेगा। वहीं पर दुकानदार मोहम्मद रबानी खां ने बताया कि इस रास्ते पर प्रतिदिन हजरों लोगों का आवगमन रहता है स्कूल जाने व आने वाले बच्चों को भी भारी परेशानी हो रही है। जबकि स्कूल प्रशासन के द्वारा भी नगरपरिषद व हवेली के मालिक को लिखित में देने के बाद भी कोई सुनवाई नहीं हो रही हैं। मजबूरन लोगों को विरोध प्रदर्शन करना पड़ेगा। उपस्थित लोगों ने बताया कि उक्त हवेली बुधमल आंचलिया की है। हवेली करीब 90 साल पुरानी है। मालिक बाहर रहते हैं, उनको सूचना दे दी है। किराएदार ओम प्रकाश स्वामी जो यहां लकड़ी का सामान बेचते थे। उनका सामान सहित तीन मोटर साईकिलें भी मलबे के नीचे दबा है। इसी प्रकार लोगों का कहना है कि आसपास तीन-चार जर्जर हवेलियां और भी है जो गिरने की कगार पर है। प्रशासन को इन्हें चिह्नित कर सुरक्षित तकनीक से गिरवाना चाहिए ताकि संभावित हादसे से बचा जा सके। हवेली का मलबा सड़क पर गिरने से मार्ग अवरूद्ध हो गया है। उक्त हवेली के आसपास दो स्कूल भी हैं। नगरपरिषद के आयुक्त भगवानसिंह ने बताया कि हवेली मालिक व दुकान किराएदारों का आपसी मामला है जो कोर्ट में चल रहा है। इसलिए हम इस मामले में कुछ कर नहीं सकते है। फिर भी मोटरसाईकिल व आमजन आवगमन का रास्ता चालू करवाया हुआ है। लेकिन चार पहिया गाड़ियों में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।