. देवली को जिला बनाने की मांग को लेकर निकाली रैली दिया ज्ञापन।

देवली 11 अप्रैल, जनसेवा समिति देवली उनियारा के संयोजक डा. विक्रमसिंह गुर्जर के नेतृत्व मे सैकंडो लोगो ने रैली निकाली,रैली के बाद मुख्य मंत्री के नाम का ज्ञापन उपखण्ड अधिकारी को सोंपा गया।इससे पूर्व ममता सर्किल पर सैंकडो लोग एकत्र हुए जहा से डा.विक्रमसिंह की अगुवाई मे देवली को जिला बनाओ की नारेबाजी करते हुए अग्रसेन बाजार ,छतरी चोराहा,सदर बाजार होते हुए उपखण्ड कार्यालय पहुचें जहां उपखण्ड अधिकारी को ज्ञापन दिया एवं देवली को जिला बनाये जाने के विविध पहलुओ की जानकारी दी । इससे पूर्व भी देवली को जिला बनाये जाने की मांग तो उठी लेकिन उसमे इच्छा शक्ति की कमी सी नजर आई । देवली को जिला बनाये जाने की मांग उठ कर लुप्त होने के बाद मालपुरा के लोगो ने पुरजोर तरीके व पूर्ण इच्छा के साथ अपनी मांग रखना शुरू कर दिया जिसके बाद देवली के जिला बनाये जाने मांग फीकी होती जा रही है पक्ष ओर विपक्ष दोनो ही पार्टीयो ने समय के भरोसे पर छोड दिया है।