सादुलपुर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

Jun 9, 2023 - 16:36
 0
सादुलपुर प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा


गर्भस्थ शिशु संरक्षण समिति द्वारा डॉक्टर रामकुमार घोटड़ की अध्यक्षता में ज्ञापन सौंपा गया। मंत्री इन्दु कुमार गोस्वामी ने बताया कि देश में आए दिन बेटियों का अपहरण कर दुष्कर्म करने, प्रेम जाल में फंसाकर शादी कर धर्मांतरण का दबाव डाला जाता है और नहीं मान ने पर आए दिन बेटियों की निर्मम हत्याएं की जा रही हैं। इस लिए देश में सख्त से सख्त कानून लागू करने हेतु और अपराधियों को कड़ी से कड़ी सजा देने हेतु प्रावधान किया जाना चाहिए जिस से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ मिशन सार्थक साबित हो सकता है। ऐसे जघन्य पाप की सख्त सजा दिलाई जावे तो इस तरह के अपराधों पर अंकुश लगे। कार्यक्रम में दलीप सिंह जांगिड़, अशोक कुमार ख्यालिया, संतोष कुमार जांगिड़ पंछी, जफर खान, लाजवंती घोटड, संतोष गोस्वामी, प्रदीप सैनी, पुजारी हीरा लाल भार्गव, कुनाल गोस्वामी, रामावतार, रणजीत सिंह भाटी, नानू बाई आदि मौजूद रहे

Jaipur Times जयपुर टाइम्स के साथ आप नवीनतम हिंदी समाचार प्राप्त कर सकते हैं। आप अपने विज्ञापन को राजस्थान में प्रकाशित कर सकते हैं।